logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में जोरदार धमाका, घटनास्थल पर मौजूद आला अधिकारी

राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाके से लोग दहल उठे। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है।

Delhi Prashant vihar blast today

दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, Image Credit: Pexels

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में गुरुवार सुबह एक बड़ा धमाका हुआ है। यह विस्फोट प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर के पास हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली फायर सर्विस के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार से विस्फोट की सूचना मिली। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।

पिछले महीने में भी हुआ था धमाका 

पिछले महीने, रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। विस्फोट के सुराग खोजने के लिए शीर्ष जांच एजेंसी भी मौके पर पहुंचे थे। विस्फोट के मद्देनजर पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया था। 

 

इस धमाके से स्कूल की दीवार का एक हिस्सा, पास की दुकानों की खिड़कियां और पास में खड़ी कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थी। विस्फोट की आवाज 100 मीटर की दूरी तक सुनी गई। विस्फोट के बाद, राष्ट्रीय जांच एजंसी, (NIA), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और दिल्ली पुलिस की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की थी।

 

सिगरेट बना धमाके का कारण

शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट किसी देसी बम से हुआ हो सकता है। हालांकि, बाद में जांच से पता चला कि विस्फोट जलती हुई सिगरेट के बट से हुआ था, जिसे एक व्यक्ति अपने कुत्ते को टहलाते हुए फेंक रहा था और वह कचरे के ढेर में औद्योगिक कचरे के संपर्क में आ गया। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap