logo

ट्रेंडिंग:

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइट्स लेट

खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। राजधानी में शुक्रवार को घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी जीरो रही।

Delhi fog Over 100 flights delayed

एयरपोर्ट में विमान, Image Credit: Pexels

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में आज घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली में घने कोहरे की चादर बिछी होने के कारण विजिबिलटी भी जोरी रही। अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई हैं लेकिन अभी तक कोई विमान डायवर्ट नहीं किया गया है। 

 

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह 6.35 पर एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी है, CAT III का अनुपालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबधित सभी अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है।'

एडवाइजरी की गई जारी

बता दें कि CAT III सुविधा विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है। DIAL द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही को संभालता है। दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण हवाई अड्डे और एयरलाइन अधिकारियों ने उड़ानों में व्यवधान की चेतावनी दी है। साथ ही, खराब वायु गुणवत्ता के कारण कुछ क्षेत्रों में दृश्यता शून्य हो गई है। सर्दियों की शुरुआत से ही कोहरे और खराब वायु गुणवत्ता से दिल्ली जूझ रही  है। सोशल मीडिया पर इंडिगो और कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी देरी के लिए आगाह किया है। 

फ्लाइट से लेकर रेल सेवाओं में भी देरी

विमानन वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने बताया कि सुबह 10:14 बजे तक 20 उड़ानों में आठ मिनट की देरी हुई। मीडिया ने बताया कि दिल्ली में कुछ रेल सेवाओं में भी देरी हुई। देश के शीर्ष प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली की वायु गुणवत्ता को बहुत खराब माना गया, जिसका सूचकांक स्कोर 351 था। 

सुबह-सुबह सड़कों पर भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी

3 जनवरी को घने कोहरे के कारण सड़कों पर भी गाड़ियों की स्पीड धीमी हो गई। मौसम विभाग ने घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, घने कोहरे की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहने की संभावना है, जिससे यात्रा और बाहरी गतिविधियां और भी प्रभावित होंगी। 

Related Topic:#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap