logo

ट्रेंडिंग:

रोबोटिक कुत्ते का नाम रखा था 'चंपक', BCCI से हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

IPL के मैचों में दिखने वाले रोबोटिक डॉग 'चंपक' के नाम का मामला अब हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने BCCI से जवाब भी मांगा है।

robotic dog champak

रोबोटिक डॉग चंपक, Photo Credit: IPL X Handle

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों के दौरान फील्ड पर एक रोबोटिक डॉग देखने को मिल जाता है। कभी यह रोबोटिक डॉग खिलाड़ियों के पीछे भागता है, कभी नाचने लगता है तो कभी एक्सरसाइज कर रहे खिलाड़ियों की नकल करता है। BCCI ने इस रोबोटिक डॉग का नाम 'चंपक' रखा है। इसी नाम को लेकर अब BCCI की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने अब इस रोबोटिक कुत्ते के नाम को लेकर BCCI से जवाब तलब किया है। वजह यह है कि बच्चों के लिए छपने वाली मैगजीन 'चंपक' ने इसके नाम को लेकर आपत्ति जाहिर की है। अब इस मामले में 9 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

 

दरअसल, इस रोबोटकि डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सौरभ बनर्जी ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि 'चंपक' हमेशा से एक मौजूदा ब्रांड नाम रहा है। उन्होंने बीसीसीआई को चार सप्ताह के भीतर याचिका के जवाब में अपना लिखित बयान दाखिल करने को कहा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को तय की है। हालांकि, तब तक IPL 2025 खत्म हो जाएगा क्योंकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना है और उम्मीद है कि तब तक इस रोबोटिक डॉग का इस्तेमाल इसी नाम के साथ किया जाता रहेगा।

 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: कुलदीप ने रिंकू सिंह को 'थप्पड़' क्यों मारा? देखें Video

किसने दायर कर दी याचिका?

 

यह याचिका दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर की गई है, जो 1968 से चंपक पत्रिका का प्रकाशन कर रही है। पब्लिशर की ओर से पेश हुए वकील अमित गुप्ता ने दलील दी है कि रोबोट कुत्ते का नाम ‘चंपक’ रखना उसके रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का उल्लंघन है और साथ ही इसका व्यावसायिक दोहन भी है, क्योंकि 'चंपक' एक प्रसिद्ध ट्रेडमार्क है।

 

 

BCCI की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जे साई दीपक ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि 'चंपक' एक फूल का नाम है और लोग रोबोटिक कुत्ते को पत्रिका से नहीं बल्कि टीवी सीरीज के एक पात्र से जोड़ रहे हैं। जस्टिसल बनर्जी ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी की कि क्रिकेटर विराट कोहली का दुलार का नाम ‘चीकू’ है, जो चंपक पत्रिका के पात्रों में से एक है। उन्होंने सवाल किया कि पब्लिशर ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? कोर्ट ने यह भी पूछा कि उल्लंघन का आरोप किस प्रकार लगाया गया है? इस पर वादी के वकील ने दलील दी कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक कॉमर्शियल उपक्रम है और यह विज्ञापन, मार्केटिंग और कमाई करती है।

 

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी: शतक जड़ा, मां से मिले और RR ओनर के पैर छू लिए

IPL का अब तक का हाल

 

इस साल IPL देश के अलग-अलग शहरों में 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। अभी तक कभी भी IPl की ट्रॉफी न जीत पाई RCB इस बार टेबल में टॉप पर है। वहीं, 5 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस बार खराब है और वह 10वें नंबर पर है। मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद वापसी की है तो गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने भी अब तक अच्छा खेल दिखाया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap