logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में 'महिला समृद्धि योजना' को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा?

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

Rekha Gupta । Photo Credit: PTI

रेखा गुप्ता । Photo Credit: PTI

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की कवायद चालू है। पर आज इस पर विराम लग गया क्योंकि दिल्ली सरकार ने शनिवार को महिलाओं को 2,500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी दे दी।

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की, 'आज महिला दिवस है। आज हमारी कैबिनेट बैठक हुई और हमारी कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। दिल्ली चुनाव के दौरान हमने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था।'

 

यह भी पढ़ें: हिंदी-संस्कृत पर केंद्र को घेर रहे CM स्टालिन, BJP ने दिया नया टास्क!

 

5100 रुपये का प्रावधान

उन्होंने कहा, 'हमने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए दिल्ली के बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमने समिति का गठन किया है, जिसका नेतृत्व मैं करूंगी और इस योजना के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा। जल्द ही एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।'

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, जो आम आदमी पार्टी (आप) के 2,100 रुपये के प्रस्ताव से कहीं अधिक है।

 

पोर्टल होगा ऐक्टिवेट 

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'इसे मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका पोर्टल एक्टिवेट हो जाएगा और महिलाएं इस पर आवेदन कर सकेंगी। इसके क्राइटीरिया और बाकी की सूचनाएं बाद में शेयर कर दी जाएंगी। इस योजना की क्राइटीरिया और अन्य चीजों को तय करने के लिए 3 मंत्रियों - कपिल मिश्रा, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा की एक समिति बनाई गई है। मैं सभी को बधाई देता हूं'

 

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने बताया, 'आज, दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया... यह सरकार सिर्फ दिखावटी काम नहीं करती। जल्द ही, हम पैसा उपलब्ध कराएंगे और पंजीकरण के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।'

 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बंद होंगे 250 मोहल्ला क्लीनिक, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान

 

आप ने उठाया था सवाल

दिल्ली में भाजपा के हाथों हार का सामना करने वाली विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने इस योजना को अमली जामा पहनाने को लेकर सवाल उठाया था।

 

दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा था,'दिल्ली चुनाव से पहले, मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी जाएगी और 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में 2,500 रुपये आ जाएंगे। गुरुवार शाम को पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई।'

 

बीजेपी को मिली थी जीत

पार्टी की रणनीति कारगर साबित हुई और उसने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमट गई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap