महाकुंभ 2025 में जाकर लोग गंगा में स्नान करके अपने पाप धो रहे हैं, लेकिन दिल्ली के एक शख्स ने महाकुंभ जाने के लिए ही जानबूझकर पाप कर दिया। दरअसल, अरविंद उर्फ भोला नाम के शख्स ने 17 जनवरी को दिल्ली के डाबरी इलाके के राजपुरी के तीन घरों चोरी की। चोरी में उसने तीनों घरों से महंगे सामान और गहने चुराए थे।
अब दिल्ली पुलिस ने चोर अरविंद को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एक टीवी न्यूज़ चैनल की खबर के मुताबिक, अरविंद ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह और उसके दोस्त 45 दिन के लिए महाकुंभ में जाना चाहते थे। बता दें कि कुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी को समाप्त होगा।
घर में हैं सात भाई-बहन
आरोपी चोर ने पुलिस को आगे बताया कि उसके सात भाई-बहन हैं। उसने कहा कि उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां घरेलू नौकरानी का काम करती हैं। इस वजह से कुंभ में जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पहले भी कर चुका है कई चोरियां
हालांकि, अरविंद उर्फ भोला इतना शातिर है कि वह इससे पहले दर्जनों चोरियां कर चुका है। वह चोरी करने का आदी है। उसके खिलाफ चोरी और सेंधमारी के 16 मामले पहले ही दर्ज हैं। अरविंद पहली बार साल 2020 में गिरफ्तार हुआ था। उसने बताया है कि नशा करने के लिए भी उसने कई चोरियां की हैं। वह नशे का आदी है।
10 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी
बता दें कि तीर्थराज प्रयागराज में 12 सालों के बाद महाकुंभ मेला आयोजित हो रहा है। करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से यहां पहुंच कर महासंगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अबतक 10 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में रोजाना 50 लाख लोग गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान कर रहे हैं।
राज्य सरकार के अनुसार 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक आएंगे। इतनी बड़ी मात्रा में लोगों के जमावड़े को लेकर पूरे विश्व की नजर इस आयोजन पर हैं।