logo

ट्रेंडिंग:

3 नए कॉरिडोर, 13 नए स्टेशन; दिल्ली मेट्रो विस्तार को मिली केंद्र की हरी झंडी

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किमी से भी बड़ा हो जाएगा। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है। इनकी कुल लंबाई 16 किमी से अधिक होगी और तीन साल में काम पूरा करने का लक्ष्य है।

Delhi Metro News.

दिल्ली मेट्रो विस्तार को हरी झंडी। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली मेट्रो विस्तार को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी मिल गई है। केंद्र सरकार दिल्ली मेट्रो के 5A फेज पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि तीन साल तय की गई है। परियोजना के मुताबिक 16.076 किमी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इसमें तीन कॉरिडोर बनेंगे। 13 नए स्टेशन बनेंगे। 10 अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड होंगे। मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 395 किमी लंबा है। इस नए प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पूरा नेटवर्क 400 किमी से ज्यादा हो जाएगा।

 

  • केंद्र सरकार ने तीन कॉरिडोर को अप्रूव्ड किया है। पहला कॉरिडोर आरके आश्रम-इंद्रप्रस्थ है। यह कॉरिडोर 9.913 किमी लंबा होगा। बोटेनिकल गार्डन-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के विस्तार से उत्तर-पश्चिम, पुरानी और मध्य दिल्ली के बीच आवागमन बेहतर होगा। 

 

  • दूसरा कॉरिडोर एयरोसिटी से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल -वन तक प्रस्तावित है। इसकी कुल लंबाई 2.263 किमी है। एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के विस्तार से उन हवाई यात्रियों को फायदा होगा, जो घरेलू यात्रा करते हैं। क्योंकि यह मेट्रो लाइन डोमेस्टिक टर्मिनल तक अपनी सुविधा देगी।

 

  • तीसरा कॉरिडोर तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज के मध्य 3.9 किमी लंबा होगा। इसके निर्माण से दक्षिणी दिल्ली, कालिंदी कुंज और साकेत जैसे क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा। 

 

कौन करेगा खर्च?

  • केंद्र सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसी



केंद्रीय कैबिनेट ने 12,015 करोड़ रुपये की दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को मंजूरी दी है। इससे मेट्रो लाइन में 16 किलोमीटर का और इजाफा होगा। 13 नए स्टेशन होंगे, 10 अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड। विस्तार प्रोजेक्ट की समयसीमा 3 साल है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा। अश्विनी वैष्णव,  केंद्रीय मंत्री। 

 

किस कॉरिडोर पर कितना खर्च?

  • पहला कॉरिडोर: आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक खर्च-  9570.4 करोड़
  • दूसरा कॉरिडोर: एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक का खर्च- 1,419.6 करोड़
  • तीसरा कॉरिडोर: तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक का खर्च- 1,024.8 करोड़

कहां- कहां होंगे स्टेशन?

  • आरके आश्रम मार्ग-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के स्टेशन: आरके आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, केंद्रीय सचिवालय, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, युद्ध स्मारक-हाई कोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ।

 

  • तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज कॉरिडोर के स्टेशन: सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर व कालिंदी कुंज स्टेशन। तीसरे कॉरिडोर के तहत एयरोसिटी स्टेशन का विस्तार करके इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल-1 से जोड़ा जाएगा।

चौथे चरण में बिछ रहा 11 किमी लंबा कॉरिडोर

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो के पास करीब 395 किमी लंबा नेटवर्क है। कुल 12 मेट्रो लाइन में 289 स्टेशन हैं। इसके अलावा चौथे चरण के तहत 111 किमी मेट्रो विस्तार का काम जारी है। अभी तक करीब 80.43 फीसद सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिसंबर 2026 तक चौथे चरण के तहत मेट्रो कॉरिडोर निर्माण चरणबद्ध तरीके से पूरा होने की उम्मीद है। इस चरण में कुल 83 स्टेशन होंगे। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap