logo

ट्रेंडिंग:

कोहरे में ढका दिल्ली-NCR, बारिश के भी आसार, पढ़ें सभी अपडेट

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

weather news

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है। दो दिन से दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में ढका हुआ है। कुछ दिन में बारिश होने की भी संभावनाएं हैं, जिस कारण ठंड और बढ़ सकती है।

रात में 0 हुई विजिबिलिटी

शुक्रवार देर रात 11 बजे से 2.30 बजे तक दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी 0 हो गई थी। इस कारण कई विमानों को उड़ान भरने में दिक्कत आई। शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि अब फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य हो गया है। जानकारी के मुताबिक, रात में विजिबिलिटी 0 होने पर 100 से ज्यादा फ्लाइट और ट्रेन डिले हुईं।

बारिश के भी आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था। मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार शाम को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। रविवार सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा पड़ सकता है।

 

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत

पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। पंजाब और हरियाणा में कोहरे की घनी चादर छाई रही। मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे के कारण अमृतसर में विजिबिलिटी 0 रही। लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, हिसार और करनाल में भी कोहरा छाया रहा।

कम विजिबिलिटी से हादसे बढ़े

विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क हादसे भी बढ़ गए। हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके में शुक्रवार को 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। वहीं, यूपी के सुल्तानपुर में ओवरटेक करने की कोशिश में एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में बस ड्राइवर की मौत हो गई।

Related Topic:#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap