उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मौसम इन दिनों बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक गहरा दबाव बन रहा है, जो 29 मई 2025 की दोपहर तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकरा सकता है। यह सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच से गुजरेगा। इस तूफानी सिस्टम का असर पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दिखाई देगा। यहां 31 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खासकर मेघालय में 30 मई को कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश (30 सेंटीमीटर से ज्यादा) होने की आशंका है।
दक्षिण भारत के तटीय और पहाड़ी राज्यों जैसे गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी 30 मई को तेज बारिश की संभावना है। हालांकि इसके बाद वहां बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 4-5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: बारिश में भी चलेगी लू! भीषण गर्मी को लेकर वैज्ञानिकों की चेतावनी

दिल्ली में मौसम रहेगा खराब, ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में आज यानी 30 मई को मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज बारिश, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवा में नमी का स्तर 70% से 49% के बीच रह सकता है। 31 मई को भी बारिश की संभावना है। हालांकि बारिश मध्यम हो सकती है लेकिन आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा अभी बना रहेगा।
यह भी पढे़ं: आतंकियों को सौंपे और POK खाली करे PAK, तभी होगी बात: भारत
यूपी में भी गरजेगा बादल
1 जून से मौसम में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। इस दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, लेकिन किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। 2 जून से मौसम और बेहतर हो जाएगा, जहां हल्के बादल छाए रह सकते हैं। उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। गुरुवार से अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

राजस्थान में मौसम ने बदला मिजाज
राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। आंधी और बादलों की आवाजाही ने लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत दी। हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में पारा अब भी उफान पर रहा। सबसे ज़्यादा गर्मी श्रीगंगानगर में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद बीकानेर 43.5, जैसलमेर 43.1, चूरू 43.0, कोटा 42.1 और संगरिया में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिन उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज़ मेघ गर्जना, धूलभरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में मौसम सुहाना हो सकता है और गर्मी से कुछ और राहत मिलने की उम्मीद है।