दिल्ली में सोमवार को हवा और ज्यादा जहरीली हो गई। राजधानी में AQI का स्तर 498 पर पहुंच गया, जो 'गंभीर' माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के 40 में से 38 मॉनिटरिंग स्टेशन पर AQI का स्तर 400 के पार दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी में AQI का स्तर 498 रहा, जहां की सबसे ज्यादा जहरीली हवा रही।
इससे पहले रविवार को दिल्ली में AQI का स्तर 461 पर पहुंच गया था। यह इस सर्दी का सबसे प्रदूषित दिन था। कमजोर हवाओं और कम तापमान के कारण प्रदूषणकारी तत्व सतह पर जम गए हैं, जिस कारण AQI 'गंभीर' की श्रेणी में पहुंच गया है।
एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (AQEWS) के मुताबिक, दिल्ली में AQI का स्तर सोमवार को भी 'गंभीर' की श्रेणी में ही रहने की आशंका है। इतना ही नहीं, अगले 6 दिन में भी यह 'सबसे खराब' की श्रेणी में रह सकता है। इसका मतलब हुआ कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।\
यह भी पढ़ें-- वायु प्रदूषण से हर दिन 5496 मौतों का दावा, सरकार बोली- कोई पक्का डेटा नहीं
कई देशों ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण के कारण धुंध छाई हुई है। AQI का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में पहुंच गया है। इस बीच कई देशों ने दिल्ली को लेकर अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
नई दिल्ली स्थित सिंगापुर दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और अपनी फ्लाइट के स्टेटस पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है, क्योंकि घने कोहरे की वजह से दर्जनों फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं।
इससे पहले यूके के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस ने कहा था कि प्रेग्नेंट महिलाओं और दिल या सांसद की बीमारियों से पीड़ित लोगों को भारत आने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
एडवाइजरी में लिखा है, 'बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण सेहत के लिए बड़ा खतरा है, खासकर अक्टूबर से फरवरी तक सर्दियों के महीनों में। उत्तर भारत के शहर बहुत ज्यादा प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बच्चे, बुजुर्ग और जिन्हें पहले से कोई मेडिकल कंडीशन है, उन पर खास तौर पर असर पड़ सकता है।'
कनाडा ने भी ऐसी ही एक एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से AQI को मॉनिटर करने की सलाह दी है। एडवाइजरी में सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को AQI पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें-- जानलेवा न हो जाएं सांसें, इस डर ने कितना बड़ा कर दिया एयर प्यूरीफायर का बाजार?

17 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच 17 दिसंबर को प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्य बागची और जस्टिस विपुल एम पामचोली की बेंच सुनवाई करेगी।
एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने अदालत को बताया था कि अधिकारी सही से नियमों का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट कोई निर्देश नहीं देती, अधिकारी पहले से मौजूद प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं। इस पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करेंगे।
चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'हम समस्या को जानते हैं और हम ऐसे आदेश पास करेंगे जिनका पालन किया जा सके। कुछ निर्देश ऐसे हैं, जिन्हें बलपूर्वक किया जा सकता है। इन शहरों में लोगों की अपनी जीवनशैली होती है लेकिन गरीबों का क्या होगा?'