logo

ट्रेंडिंग:

2 साल में एक दिन भी नहीं चली दिल्ली में साफ हवा, CPCB के आंकड़े बता रहे हकीकत

बीते दो सालों में दिल्ली में एक भी दिन ऐसी साफ हवा रिकॉर्ड नहीं हुई जब AQI 50 से कम रहा हो। आखिरी बार ‘अच्छी’ हवा सितंबर 2023 में दर्ज की गई थी।

Layer of haze in Delhi

दिल्ली में धुंध की परत, Photo Credit- PTI

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो साल में एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ जब यहां पर साफ हवा चली हो। नवंबर के महीने में अक्सर हवा धुंध की एक परत में डूबी रहती है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के जारी डेटा से पता चलता है कि दो साल में एक भी दिन साफ हवा रिकॉर्ड नहीं हुई है। जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 50 से कम हो तो हवा सबसे साफ मानी जाती हैपिछली बार राजधानी में जब बारिश और तेज हवाओं के कॉम्बिनेशन ने पोल्यूटेंट्स को साफ कर दिया था तब 'अच्छी' हवा सितंबर 2023 में रिकॉर्ड की गई थी

 

सोमवार 3 अक्टूबर को शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 309 (बहुत खराब) दर्ज किया गया था। ठीक इससे एक दिन पहले इस सीजन की सबसे खराब हवा सुबह 10 बजे की रीडिंग के हिसाब से 388 रिकॉर्ड की गई थीCPCB के जारी आकड़ों के अनुसार इस हालत में आने वाले दिन में AQI 'बहुत खराब' से 'गंभीर' हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- कम अटेंडेंस के कारण पेपर देने से नहीं रोक सकेंगे कॉलेज, हाई कोर्ट ने दिए आदेश

हवा को साफ मापने का पैमाना

CPCB या कोई भी एजेंसी हवा को 'अच्छा' या साफ तब मानता है जब AQI 50 या उससे कम हो। 'संतोषजनक' तब जब यह 51 और 100 के बीच हो। 'मध्यम' तब जब यह 101 और 200 के बीच हो, 'खराब' तब जब यह 201 और 300 के बीच हो, 'बहुत खराब' तब जब यह 301 और 400 के बीच हो, और 'गंभीर' तब जब यह 400 से ज्यादा हो।

AQI 45

दो साल पहले यानि 10 सितंबर 2023 को बारिश और 30 km/h से ज्यादा की हवाओं की मदद से AQI 45 तक पहुंच गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौसम की स्थिति खराब होने के कारण, मानसून के महीनों में 41% ज्यादा बारिश होने के बावजूद भी दिल्ली में 2025 भी बिना किसी 'अच्छे' हवा वाले दिन के खत्म होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी ने कहां गड़बड़ की जो जब्त हो गई 3000 करोड़ की संपत्ति?

 

2024 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था जब भरपूर बारिश के बावजूद, साल बिना किसी एक भी 'अच्छे' हवा वाले दिन के खत्म हो गया था। बारिश आमतौर पर वॉशआउट इफेक्ट डालती है, जिससे पार्टिकुलेट मैटर (PM) और धूल जम जाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'अच्छे' हवा वाले दिनों की कमी, शायद दिल्ली में हाई बैकग्राउंड एमिशन की ओर इशारा करती है।

Related Topic:#Delhi pollution

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap