दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन कवच' चलाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बाहरी उत्तरी दिल्ली से 500 से अधिक अपराधियों को पकड़ा। वहीं, द्वारका में नंदू गैंग और काला जठेरी गैंग के साथियों को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के इस अभियान से ड्रग तस्करों में दहशत का माहौल है।
क्या है ऑपरेशन कवच?
ड्रग्स और अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच शुरू किया है। इसके तहत 31 अगस्त और 1 सितंबर, 2024 को दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों में 325 जगहों पर छापेमारी की और 74 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए। नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए दिल्ली पुलिस अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्वाई कर रही है। इस ऑपरेशन में हेरोइन, गांजा, चरस और MDMA जैसे नशीले पर्दाथ बरामद हुए है। इसके अलावा भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किए गए है।
इस साल कितने ड्रग तस्कर हुए गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साल 2024 में अब तक 961 ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस दौरान हेरोइन, स्मैक, कोकीन, गांजा और चरस जैसे नशीले पर्दाथ भी बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन कवच के जरिए दिल्ली पुलिस ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने में जुटी हुई है।
अंडरग्राउंड हुए ड्रग तस्कर
जमीनी स्तर पर किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि पुलिस की अचानक कार्रवाई के कारण कई बड़े ड्रग तस्कर अंडरग्राउंड हो गए हैं। नतीजतन, बड़े पैमाने पर ड्रग तस्कर दिल्ली में व्यावसायिक मात्रा में ड्रग लाने से बच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब तस्कर शहर के बाहर गोदाम बना रहे हैं।