logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में बारिश ने दिसंबर में तोड़ा 15 सालों का रिकॉर्ड, ठिठुरन बढ़ी

दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 30.2 मिमी बारिश दर्ज की।

Delhi NCR Rain

दिसंबर में दिल्ली में हुई भारी बारिश। सोर्स- सोशल मीडिया

राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में दिसंबर की भयानक ठंड में झामाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार को पूरे दिन दिल्ली-एनसीआर में रूक-रूक कर बारिश होती रही। इस तरह से आज दिल्ली का मौसम एकदम से बरसात के मौसम के माफिक हो गया, जोकि एक रिकॉर्ड है। शहर में पिछले 15 सालों में दिसंबर के महीने में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई थी। इसके साथ ही दिल्ली का पारा तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। 

मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बारिश गुरुवार देर रात करीब 2.30 बजे शुरू हुई और शुक्रवाक को पूरे दिन जारी रही। आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

इस साल दिसंबर में 42.8 मिमी बारिश

दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 30.2 मिमी बारिश दर्ज की। मौसम विभाग ने बताया है कि इस साल दिसंबर में कुल 42.8 मिमी बारिश हुई है। यह पिछले 15 सालों में इस दिसंबर महीने की सबसे अधिक बारिश है।

पालम में 31.4 मिमी बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार शाम 5:30 बजे तक पालम स्थित वेधशाला ने 31.4 मिमी, लोधी रोड में 34.2 मिमी, रिज में 33.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 39 मिमी और पूसा में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही बारिश बहुत कम दर्ज की गई थी, जबकि 2022 में 0.0 मिमी बारिश हुई। वहीं, 2021 में 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पूर्वी हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हो रही है।

Related Topic:#Delhi rains

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap