दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उपद्रवियों ने पहले डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को उड़ाने की धमकी दी है। छात्र सुबह-सुबह स्कूल में जुट रहे थे, स्कूल प्रशासन ने उन्हें वापस भेज दिया है। जो छात्र घर पर थे, उन्हें वहीं रुकने के लिए कहा गया है।
दिल्ली पुलिस को स्कूल प्रशासन ने सूचना दे दी है। स्कूल खुलने के वक्त ही यह सूचना मिली, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। सुबह का वक्त है, कई स्कूलों की बसें आस-पास से गुजर रही हैं। स्कूल में मॉर्निंग असेंबली की तैयारी हो रही थी, तभी ये धमकी मिली।
सुबह-सुबह ही स्कूलों को उड़ाने की मिली धमकी
स्कूलों के बाहर दिल्ली पुलिस, प्रशासन और फायर विभाग की टीमें तैनात हैं। एंटी बम स्क्वायड दस्ता भी मौके पर है। स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को जीडी गोयनका स्कूल प्रशासन की ओर से सुबह 6:15 बजे पहली कॉल मिली, उसके बाद डीपीएस आरके पुरम से सुबह 7:06 बजे दूसरी कॉल आई।
पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
डॉग स्क्वॉड, बम डिटेक्शन टीम और स्थानीय पुलिस सहित फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचे हैं। जगह-जगह तलाशी ली जा रही है। पुलिस को अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
दिल्ली में बम की धमकी की बात नई नहीं है। अक्टूर में भी रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF के एक स्कूल के बाहर धमाका हुआ था। 21 अक्तूबर को स्कूलों को धमकी भेजी गई कि सभी CRPF स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह भी एक फर्जी धमकी का मामला था। उससे पहले भी दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी इसी साल मिली थी। ज्यादातर मामलों में यह धमकियां फर्जी पाई गईं। पुलिस केस की पड़ताल कर रही है।