दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका को एक ईमेल मिला, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने की सूचना स्कूल प्रशासन ने पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं।
दिल्ली फायर बिग्रेड के भी जवान मौके पर पहुंचे हैं। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक सेक्टर 23 में डीपीएस, द्वारका के स्कूल प्रशासन को सुबह 5:02 बजे बम की धमकी मिली है। पुलिस, फायर डिपार्टमेंट, एंटी बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड बम की तलाशी में जुटे हैं। दिल्ली में बीते 11 दिनों में यह छठवीं बार है जब ऐसी धमकियां मिली हैं।
दिल्ली के कई स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जो पिछले 11 दिनों में ऐसी छठी घटना है। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
कब मिली जानकारी?
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने कहा, 'हमें द्वारका सेक्टर-23 दिल्ली पब्लिक स्कूल से बम की धमकी के बारे में सुबह पांच बजकर दो मिनट पर फोन आया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन विभाग, बम निरोधक दल और एंटी डॉग स्क्वॉड की तलाशी अभियान में शामिल हैं।'
नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज
अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है कि द्वारका के लगभग पांच स्कूलों के साथ-साथ अन्य जिलों के कुछ स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली है। छात्रों को स्कूल आने से रोका गया है। कई जगहों पर ऑनलाइन क्लास चल रही है। पिछले 11 दिन में यह छठी बार है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं।