logo

ट्रेंडिंग:

DGCA निलंबित कर सकता है एयर इंडिया का लाइसेंस! बताई वजह

DGCA ने एक बयान में कहा है कि अगर एयर इंडिया के भविष्य में क्रू शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग या फ्लाइट टाइम लिमिटेशन से जुड़े नियमों में कोई उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Air India

फाइल फोटो।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया को चेतावनी देते हुए एयरलाइन का लाइसेंस निलंबित या फिर वापस ले सकता है। DGCA ने फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग से जुड़े उल्लंघन के बाद एयर इंडिया के तीन सीनियर अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। DGCA ने साफ तौर पर एयर इंडिया को इन तीनों अफसरों को हटाने को कहा है।

 

DGCA ने एकीकृत परिचालन नियंत्रण केंद्र (IOCC) के डिवीजनल उपाध्यक्ष चूरा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग की मुख्य मैनेजर-DOPS पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग-प्लानिंग की पायल अरोड़ा को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं से तत्काल हटाने का आदेश दिया। 

सख्त कार्रवाई की जाएगी- DGCA

DGCA ने एक बयान में कहा है कि एयर इंडिया अगर भविष्य में क्रू शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग या फ्लाइट टाइम लिमिटेशन से जुड़े नियमों में कोई उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर चूक जारी रही तो एयर इंडिया को बंद भी किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 'I Can Talk in English', कितने भारतीयों की पहली पसंद है अंग्रेजी भाषा?

20 जून को जारी हुआ आदेश

DGCA ने यह आदेश 20 जून को आदेश दिया है। महानिदेशालय ने सिस्टमैटिक गलतियों को उजागर करते हुए कहा, 'विशेष चिंता की बात यह है कि इन परिचालन चूकों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक उपाय नहीं किए गए। ये अधिकारी गंभीर और बार-बार चूक में शामिल रहे हैं।'

एयर इंडिया की बढ़ेंगी मुश्किलें

इसके साथ ही DGCA ने सख्त चेतावनी जारी की है कि किसी भी पोस्ट-ऑडिट या निरीक्षण में चालक दल के शेड्यूलिंग मानदंडों, लाइसेंसिंग या उड़ान की समय सीमाओं का कोई भी उल्लंघन पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें एयर इंडिया पर आर्थिक दंड और लाइसेंस निलंबन किया जा सकता है। 

 

यह भी पढ़ें: 'मैंने अपनी पत्नी को मार डाला', हत्या के बाद पति ने पुलिस को किया कॉल

 

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन जाने वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। DGCA एयरलाइन के परिचालन की तमाम एंगल से जांच कर रहा है। इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोग मारे गए। इसके साथ ही जहां विमान गिरा बड़ा जमीन पर भी 30 लोगों की मौत हो गई। 

एयर इंडिया ने क्या कहा?

DGCA के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया ने बताया कि आदेश को लागू कर दिया गया है। फिलहाल के लिए कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसल को इंटीग्रेटेड ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (IOCC) की अंतरिम जिम्मेदारी दी गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap