केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है। उससे पहले ही कई फैंटेसी गेमिंग एप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कैश गेम्स पर रोक लगा दी है। ड्रीम11 एप पर भी अब कोई पैसा लगाकर अपनी टीम नहीं बना सकता है। ड्रीम11 का संचालन ड्रीम स्पोर्ट्स कंपनी करती है। सरकार के एक्शन के बाद यह कंपनी अब वित्तीय सेवाओं में उतरने की तैयारी में है। कंपनी 'ड्रीम मनी' नाम के एप की टेस्टिंग कर रही है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम मनी पिछले कुछ महीनों से पायलट प्रोजेक्ट पर है। प्लेटफॉर्म अभी लॉन्च नहीं हुआ है। गूगल प्ले स्टोर पर ड्रीम मनी एप को ड्रीम स्पोर्ट्स की ही एक यूनिट ड्रीमसुइट ने पब्लिश किया है। जानकारी के मुताबिक एप के माध्यम से हर दिन 10 रुपये से सोना खरीदा जा सकता है। महज एक हजार रुपये से लोग फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं। अभी तक प्ले स्टोर से इस एप को एक लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ड्रीमसूट की वेबसाइट पर बताया गया है कि ड्रीमसूइट फाइनेंस जल्द ही निर्बाध वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला ने समय रहते बेच दिए नजारा के शेयर, बचाए ₹334 करोड़
ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपने ऑनलाइन मनी गेम्स पर संसद में विधेयक पास होने बाद ही रोक लगा दी थी। हालांकि लोग उसके ड्रीम11 एप से अपने पैसे की निकासी कर सकते हैं। कंपनी अभी स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस और ट्रैवल प्लेटफॉर्म ड्रीम सेट गो, स्पोर्ट्स इवेंट टिकटिंग और मर्चेंडाइज प्लेटफॉर्म फैनकोड, गेम डेवलपमेंट यूनिट ड्रीम गेम स्टूडियोज और गैर-लाभकारी संगठन ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन का संचालन कर रही है।
10 रुपये से सोने पर निवेश का मिलेगा विकल्प
दावे के मुताबिक ड्रीम मनी एप से लोगों को अपने पैसे का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। लोग एप की मदद से सोना, एसआईपी और फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक ड्रीम मनी ने डिजिटल गोल्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऑग्मोंट के साथ साझेदारी की है। इसकी मदद से लोग सोने में निवेश कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति सिर्फ 10 रुपये रोजाना से भी निवेश शुरू कर सकता है। इसमें दैनिक और मासिक निवेश का विकल्प दिया गया है। जरूरत पड़ने पर कभी धन की निकासी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर का जमाना, दुनिया की तुलना में कहां खड़ा है भारत?
एक हजार रुपये से कर सकेंगे एफडी
ड्रीम मनी एप पर 1000 रुपये से अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा होगी। कंपनी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस के माध्यम से एफडी की सेवा देगी।