logo

ट्रेंडिंग:

बर्फीली रोड पर फिसलती चली गई कार, ड्राइवर ने लगाई छलांग

मनाली और लाहुल-स्पीति को जोड़ने वाली बर्फ से ढकी रोड पर पीछे सरकती कार से ड्राइवर ने छलांग लगा दी।

screengrab from video

वीडियो का स्क्रीनग्रैब

इन्स्टाग्राम पर हाल ही में एक डरावना वीडियो सामने आया जिसमें हिमाचल प्रदेश में अटल टनल के पास के एरिया में तमाम कारें अपना बर्फ से ढकी रोड पर चलने के कारण नियंत्रण खो दे रही हैं। 

 

अटल टनल मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ती है और 10 हजार फीट से ऊपर स्थित होने का दुनिया का सबसे लंबा टनल होने का रिकॉर्ड इसके नाम है। हालांकि, माना जाता है कि इसका आर्किटेक्चर काफी खूबसूरत है फिर भी ठंडियों में यह काफी खतरनाक हो जाता है।

महिंद्रा थार रोड पर फिसली

वीडियो में दिख रहा है कि बर्फ से ढकी रोड पर एक महिंद्रा थार पीछे की ओर सरकती जा रही है। बहुत जल्द ड्राइवर को पता चल गया कि खतरा बढ़ गया है और गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर है। इसके बाद उसने गाड़ी का गेट खोला और बाहर कूद गया। हालांकि, जिस तरह से वह छलांग लगाते हुए दिख रहा है, वह काफी खतरनाक था क्योंकि वह खुद भी गेट से लड़कर घायल हो सकता था। ऐसे में गाड़ी का अगला भाग उसके ऊपर भी चढ़ सकता था। हालांकि, वह काफी भाग्यशाली था और वह बच गया।

इस तरह की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर की जाती हैं जिसमें मनाली को जाने वाली खतरनाक रोड की स्थिति को दिखाया जाता है।

 

 

हिमाचल में रही भारी बर्फबारी

9 दिसंबर को हिमाचल के मनाली और अन्य भागों में काफी बर्फबारी हुई। इसकी वजह से काफी टूरिस्ट वहां घूमने और बर्फबारी देखने के लिए जाने लगे। हालांकि, यही सबसे बड़ी चुनौती भी थी क्योंकि फिसलने वाली रोड और अन्य चुनौतीपूर्ण स्थितियों की वजह से यह काफी खतरनाक हो जाता है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap