दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक रोचक ऐलान किया है। सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि अगर दिल्ली की बसों के ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं तो ड्राइवर-कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से भी कहा है कि अगर बस उनके लिए नहीं रुकती है तो उस बस का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालें, उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। सीएम आतिशी ने बताया कि इस तरह की शिकायतें आ रही थीं कि कई बार बस के ड्राइवर महिलाओं को देखकर स्टॉप पर भी बस नहीं रोकते हैं। बता दें कि इस तरह की शिकायतें तब से आ रही हैं जब से दिल्ली में महिलाओं के लिए बस की यात्रा फ्री की गई है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल भी इसी तरह का ऐलान किया था और कुछ ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की शुरुआत 29 अक्तूबर 2019 में हुई थी। सीएम आतिशी ने यह भी कहा कि जितनी भी पिंक टिकट जारी होती हैं, उसकी रीइंबर्समेंट दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाता है इसलिए बस न रोकने की कोई वजह नहीं है और न ही उनका कोई नुकसान हो रहा है।
क्या बोलीं CM आतिशी?
सीएम आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से शिकायतें आ रही थीं कि डीटीसी और क्लस्टर बसों के ड्राइवर अक्सर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं। अगर वे देख लेते हैं कि किसी स्टॉप पर सिर्फ महिलाएं खड़ी हैं तो वे आगे निकल जाते हैं। सबसे पहले तो मैं दिल्ली की महिलाओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली की बसों में यात्रा करें। उसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए यात्रा फ्री कर रखी है। जब वे अपने घरों से निकलेंगी, लड़कियां कॉलेज जाएंगी तो इससे अर्थव्यवस्था का विकास होता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से यह आदेश निकलवाया है और सख्त निर्देश दिए गए हैं कि डीटीसी और क्लस्टर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर अगर महिलाओं के लिए बस नहीं रोकते हैं तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। ड्राइवर को भी सस्पेंड किया जाएगा और कंडक्टर को भी सस्पेंड किया जाएगा। मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि अगर बस न रुके तो उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालें। ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उनको सस्पेंड किया जाएगा।'