logo

ट्रेंडिंग:

13 नहीं 20 नवंबर को होंगे विधानसभा उपचुनाव, जानिए क्यों बदली गई तारीख

उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तारीख अब बदल गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 3 राज्यों की 14 सीटों पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

voting machine

अब 20 नवंबर को होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तारीख अब बदल गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 3 राज्यों की 14 सीटों पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने केरल, उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि जिन 14 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी, उन सभी पर ब 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। चुनाव आयोग का कहना है कि यह बदलाव पंजाब, केरल और उत्तर प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के अनुरोध पर किया गया है।

 

चुनाव आयोग ने 15 अक्तूबर को कुल 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था। ये सीटें कुल 15 राद्यों में फैली हुई हैं। 15 अक्टूबर को हुई घोषणा के मुताबिक, नांदेड़ की लोकसभा और केदारनाथ विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी। हालांकि, अब बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी के अनुरोध पर 3 राज्यों की 14 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

क्यों किया गया बदलाव?

 

चुनाव आयोग की ओर से आई सूचना के मुताबिक, इन पार्टियों ने कहा है कि 13 नवंबर को बड़े स्तर पर धार्मिक और सामाजिक आयोजन होते हैं ऐसे में चुनाव में अव्यवस्था हो सकती है और मतदान कम हो सकता है। ऐसे में चुनाव की तारीख बदल दी जाए। चुनाव आयोग का कहना है कि उसने इन पहलुओं का ध्यान रखा है और इन 14 सीटों पर वोटिंग की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी है। 

 

बता दें कि केरल की पलक्कड़, पंजाब की डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल (SC), गिद्दरबहा और बरनाला के अलावा उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से ज्यादातर सीटों के विधायक सांसद चुन लिए गए हैं जिसके चलते यहां पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं।

Related Topic:#Politics

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap