चुनाव आयोग ने सोमवार को देश के अन्य राज्यों में भी एसआईआर कराने की बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही है। अभी तक यह प्रक्रिया सिर्फ बिहार में की गई है जबकि अब यह पूरे देश में कराया जाएगा। आयोग के मुताबिक फेज-2 में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होने वाली हैं।
छठ पर्व की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने कहा कि यह देश में चुनाव प्रक्रिया की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण सुधा होगा। इस दौरान उन्होंने बिहार के एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि यह काफी सफल रहा और यह सिस्टम काफी सटीक और प्रभावशाली रहा क्योंकि बिहार में जीरो अपील दायर की गई।
कौन होगा पात्र?
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसके लिए पात्रता को भी बताया है जिसके अनुसार व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए, उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उसे निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना चाहिए और किसी भी कानून को तहत अयोग्य न होना आवश्यक है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि एसआईआर एक्सरसाइज के दूसरे चरण के दौरान नए मतदान केंद्र खोले जाएंगे और कुछ मतदान केंद्र ऊंची इमारतों में होंगे। एसआईआर के दूसरे चरण के लिए मतदान अधिकारियों की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी।
BLO की होगी बड़ी जिम्मेदारी
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत, बूथ-स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) कई काम करेंगे, जिनमें नए मतदाता को शामिल करने के लिए फॉर्म 6 और घोषणा पत्र एकत्र करना और मिलान/लिंकिंग में सहायता करना शामिल होगा। इसके अलावा मतदाता को ईएफ भरने में मदद करना, उसे प्राप्त करना और ईआरओ/एईआरओ को जमा करना, प्रत्येक मतदाता के घर कम से कम 3 बार जाना होगा।
शहरी और अस्थायी प्रवासी मतदाताओं के लिए ईएफ करने की ऑनलाइन सुविधा भी मौजूद होगी। वहीं, मृत और स्थायी रूप से स्थानांतरित और एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान करना होगा। ईएफ के अलावा, काउंटिंग फेज़ के दौरान ईएफ के साथ कोई अन्य दस्तावेज़ एकत्र करने की आवश्यकता नहीं है।
कौन-कौन से 12 राज्य शामिल
जिन राज्यों में एसआईआर करवाया जाएगा उसमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह, गोवा, पुडुचेरी,छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल है। 2002-2004 की एसआईआर मतदाता सूची वेरिफिकेशन के लिए http://voters.eci.gov.in पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से गुज़र रहे सभी राज्यों की मतदाता सूचियां आज आधी रात से फ़्रीज़ कर दी जाएंगी। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) मौजूदा मतदाता सूची के विवरण वाले विशिष्ट गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। मतदाता अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा करने से बचने के लिए यह जांच सकते हैं कि उनका नाम—या उनके माता-पिता का नाम—2003 की मतदाता सूची में था या नहीं।
(खबर अपडेट की जा रही है)