नोएडा में नकली प्रोटीन पाउडर बनाने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, नोएडा के रहने वाले आतिम सिंह ने एक ऑनलाइन फर्म से प्रोटीन पाउडर मंगाया जिसे खाने के बाद धीरे-धीरे वह गंभीर रूप से बीमार पड़ने लगे। इसके बाद उन्हें पेट और लीवर में दर्द होने लगा के साथ साथ स्किन में इन्फेक्शन होने की शिकायत की।
उन्हें प्रोटीन पाउडर पर शक हुआ तो उन्होंने नोएडा पुलिस में 9 दिसंबर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 318(4) और आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करके छानबीन की।
जांच के दौरान पुलिस ने फूड सेफ्टी एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की टीम के साथ मिलकर ग्रेटर नोए़डा सेक्टर 63 के ब्लॉल जी-86 में एक प्रोडक्ट फैक्ट्री पर मंगलवार को छापा मारा।
FSSAI लाइसेंस नहीं था
खबरों के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर नकली प्रोटीन पाउडर से भरा हुआ डिब्बा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये थी। उनके पास FSSAI का लाइसेंस नहीं था।
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले सुशील यादव, हर्ष यादव और अमित चौबे कथित तौर पर नकली फूड सप्लीमेंट की फैक्ट्री चला रहे थे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक साहिल ने बताया कि वह हरियाणा की एक फूड सप्लीमेंट कंपनी एडवॉन्स्ड न्यूट्रा टेक में काम कर रहा था। जब उसे इस बिजनेस की आधारभूत चीजें पता चल गईं तो उसने अपनी कंपनी शुरू की और अमित व हर्ष को बिजनेस पार्टनर बनाया।
अब इस घटना के बाद फूड सप्लीमेंट ऑनलाइन खरीदे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।