logo

ट्रेंडिंग:

किसान आंदोलन: जाम हो रहे रास्ते, पढ़ लें नोएडा पुलिस की सलाह

दोपहर 12 बजे नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसके कारण यातायात से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Noida Delhi Border farmer Protest

नोएडा-दिल्ली सीमा पर पुलिस कर रही है पुख्ता व्यवस्था। (Pic Credit- PTI)

नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर बड़ी संख्या किसान आज दिल्ली के संसद परिसर की तरफ कूच करने जा रहे हैं, जिसका ऐलान भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेता सुखबीर खलीफा ने रविवार को की थी। यह मार्च आज दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर से शुरू होगा। इसको देखते हुए प्रशासन ने मुस्तैदी तेज कर दी है।

 

दोपहर 12 शुरू होने वाले किसानों के इस प्रदर्शन के कारण नॉएडा प्रशासन ने यातायात एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस एडवाइजरी में यह बताया गया है कि ‘दिल्ली में किसानों द्वारा अपनों समस्याओं को लेकर धरना देना प्रस्तावित है। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली सीमा से लगने वाले बॉर्डर पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जाएगी।’ बता दें कि इस प्रदर्शन के लिए ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है और डायवर्जन भी किया जा सकता है।

 

 

नॉएडा से दिल्ली जाने वाले कुछ मुख्य रास्ते किसानों के प्रदर्शन स्थल से होकर जाते हैं। ऐसे में वाहन चालकों लंबे जाम की वजह से परेशानी हो सकती है। नॉएडा प्रशासन की ओर से एडवाइजरी में लोगों को यह सुझाव दिया गया कि दिल्ली आने जाने वाले लोग असुविधा से बचने के लिए मेट्रो का ज्यादा इस्तेमाल करें।

क्या हैं जाम से बचने के विकल्प?

  • नॉएडा पुलिस ने एडवाइजरी में कुछ सड़क विकल्प भी बताएं हैं। जिसमें चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा और से जाने वाले वाहन सेक्टर 14-A फ्लाई ओवर और गोलचक्कर चौकर सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झण्डापुरा चौक से गंतव्य जा सकेगा।
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगा।
  • कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अण्डरपास से कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर-51 से सेक्टर- 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जायेगा।
  • यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर- 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap