दिशा सालियान मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती, डिनो मोरिया और सूरज पंचोली सहित तमाम लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। दिशा के पिता के वकील ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, 'आज हमने सीपी ऑफिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है और ज्वाइंट सीपी ने इसे स्वीकार कर लिया है...इस एफआईआर में आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली, परमबीर सिंह, सचिन वाज़े और रिया चक्रवर्ती सभी को आरोपी बनाया गया है।'
ये भी पढ़ें- आमिर ने बताया कैसे 35 मिनट में खत्म हुई SRK, सलमान से सालों की दुश्मनी
वकील ने क्या कहा?
वकील ने कहा, 'इस केस में कवर-अप करने में परमबीर सिंह मुख्य मास्टरमाइंड थे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और झूठ बोला ताकि आदित्य ठाकरे को बचाया जा सके। ये सारी डीटेल्स एफआईआर में हैं। एनसीबी की जांच में पता चला है कि आदित्य ठाकरे ड्रग्स के बिजनेस में शामिल थे। यह सारी डीटेल एफआईआर में मेंशन की गई है।'
दिशा के पिता सतीश ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था।
CBI जांच की मांग
उन्होंने अपनी बेटी दिशा सालियान की मौत के मामले में सीबीआई जांच करवाने को लेकर याचिका दायर की। उन्होंने अपनी बेटी की मौत को लेकर संदिग्ध होने की बात कही थी और इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप किए जाने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को लगाई फटकार, कहा- 'कौन हैं ये लोग'
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल की दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 में हो गई थी। वह सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी थीं। उनकी मौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 6 दिन पहले ही हुई थी।