मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 5 साल की बच्ची जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। उसके साथ उसके ही एक पड़ोसी ने हैवानियत की सारी इतंहा पार कर दी है। ग्वालियर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। दरंदगी का आलम यह है कि उसके प्राइवेट पार्ट पर 28 से ज्यादा टांके चलाने पड़े हैं।
कमला राजा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में 28 से ज्यादा टांके लगाने होंगे, कोलोस्टॉमी के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। पुलिस का कहना है कि रेप का आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
रेप से पहले बच्ची को दीवार में पटका
ग्वालियर पुलिस का कहना है कि नाबालिग की तरह ही उस पर मुकदमा चलाया जाएगा। वारदात के वक्त आरोपी नशे में था। उसने रेप से पहले बच्ची के साथ बुरी तरह मारपीट की, उसके सिर को दीवार में लड़ा दिया।
यह भी पढ़ें: पुणे रेप केसः आधी रात को पकड़ा गया आरोपी, 3 दिन से था फरार
प्राइवेट पार्ट फटा, सिर में जख्म, 2 घंटे तक चला ऑपरेशन
बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं, उसे शरीर और प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म हो गए हैं, आरोपी ने बच्ची को नोच-खाया है। बच्ची का ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला है। बच्ची होश में है लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 5 दिन पहले उस पर हमला हुआ था, उसके बाद से अब तक वह बोल नहीं पाई है।
पड़ोसी के छत पर खून से सनी मिली थी बच्ची
शिवपुरी की रहने वाली एक बच्ची 23 फरवरी को लापता हो गई थी। वह लगभग दो घंटे बाद पड़ोस के एक घर की छत पर बेहोशी की हालत में मिली। उसके शरीर से खून टपक रहा था। बच्ची के परिवार ने मांग की है कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए। बच्ची की मां पुलिस से गुहार लगा रही है कि आरोपी को खुलेआम बीच सड़क पर गोली मार दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण! राजस्थान के बवाल की पूरी कहानी
स्थानीय लोगों की मांग- आरोपी को फांसी हो
स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया है। उनकी मांग है कि आरोपी पर सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाए। कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने मांग की है कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए और इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा भी है।