संसद का शीतकालीन सत्र अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। 1 दिसंबर से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। सोशल मीडिया पर रोजाना संसद की कार्रवाई में शामिल होकर बाहर आते सांसदों की तस्वीरें वायरल होती हैं। इस बीच नरेंद्र मोदी सरकार के बड़े मंत्री और तृणमूल कांग्रेस सीनियर लोकसभा सांसद का दिलचस्प और मजेदार वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई में शामिल होकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी बाहर निकल रहे थे, तभी दोनों का आमना-सामना हो गया। जब दोनों वरिष्ठ नेता मिले तो दोनों के बीच गज़ब की जुगलबंदी देखने को मिली। सांसद कल्याण बनर्जी और मंत्री नितिन गडकरी के बीच खूब हंसी-मज़ाक भरा संवाद हुआ।
यह भी पढ़ें: संसद में TMC के किस सांसद ने पी ई-सिगरेट? BJP ने पोस्ट किया वीडियो
बंगाल में एक भी घुसपैठिया मिला?
हंसी-मज़ाक के दौरान कल्याण बनर्जी ने नितिन गडकरी का कभी हाथ पकड़ा तो कभी उनके कान में फुसफुसाए। इस दौरान बनर्जी ने गडकरी से घुसपैठियों को लेकर सवाल पूछ लिया। मजाकिया अंदाज में कल्याण बनर्जी ने गडकरी से बंगाल के संदर्भ में पूछा- 'क्या बंगाल में एक भी घुसपैठिया मिला...' इसपर गडकरी ने कहा कि यह जिम्मेदारी हम आपको देते हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए। मंत्री नितिन गडकरी ने भी हंसते हुए धीरे से बनर्जी से कुछ कहा।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल से एक करोड़ घुसपैठियों से बाहर निकालने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: चेची vs बिधूड़ी: गुर्जरों की शादी में हुआ झगड़ा हाई कोर्ट तक क्यों पहुंचा?
कार के बदले मांगा समर्थन
इतने में जब नितिन गडकरी आगे बढ़े तो सांसद कल्याण बनर्जी ने उनके कहा कि आप हमको एक हाईवे दे दीजिए... इसपर गडकरी ने जवाब देते हुए अपनी कार की ओर इशारा करते हुए कहा- 'ये हाइड्रोजन की गाड़ी है।' इसपर बनर्जी ने कहा- 'सर... नेशनल हाईवे के साथ में ये कार भी दे दीजिए... अरे नितिन जी आप क्या करेंगे इनका? आप जो नौकर को दे देते हैं... वैसे ही एक हम लोगों के पास भेज दीजिए।'
इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कल्याण बनर्जी से कहा कि आप हमको (बीजेपी) को बंगाल में समर्थन कर दीजिए। गडकरी की बात सुनकर वहां मौजूद पत्रकार और लोग ठहाके लगाने लगे।