logo

ट्रेंडिंग:

गोवा में नहीं आ रहे पर्यटक? इडली सांभर को BJP नेता ने बताया गुनहगार

गोवा में पहले की तरह पर्यटकों नहीं आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अब गोवा से पर्यटक दूरी बना रहे हैं। बीजेपी नेता ने इस पर एक अजीबो-गरीब दावा किया है।

Goa

गोवा। (Photo Credit: Goa Tourism)

गोवा में पर्यटक अब पहले की तुलना में कम आ रहे हैं। साल 2025 की शुरुआत के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा छिड़ गई है। लोगों का कहना है कि गोवा की जगह अब देश के दूसरी हिस्सों में पर्यटक ज्यादा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक माइकल लोबो ने गोवा में पर्यटकों के नदारद रहने की अजीबो-गरीब वजह बता दी है। उन्होंने कहा है कि इडली-सांभर की वजह से लोग गोवा नहीं आ रहे हैं।

माइक लोबो ने पर्यटन विभाग से समुद्र तट पर हट के मालिकों के लाइसेंस रद्द करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बाहरी लोगों ने समुद्री तटों पर झोपड़ियां बना रखी हैं, जिसका लाइसेंस रद्द किया जाए। विधायक माइकल लोबो का कहना है कि 'बीच हट' पर गोवा के स्थानीय व्यंजन बेचे जाने चाहिए, न कि इडली-सांभर। 

यह भी पढ़ें: हर बार जीतते हैं दागी उम्मीदवार, आखिर कितना है सक्सेस रेट?

 

'स्थानीय व्यंजनों पर दें ध्यान, इडली-सांभर का क्या तुक'
कलंगुट से बीजेपी विधायक माइक लोबो ने लिखा, 'हमने गोवा के लोगों को अपने 'हट' दिल्ली वालों को किराए पर देते देखा है। बेंगलुरु का कोई व्यक्ति वड़ा पाव बेच रहा है, तो कोई इडली-सांभर बेच रहा है। हमने गोवा के समुद्री तटों पर लगी दुकानों में इडली-सांभर बेचना शुरू कर दिया है। आप पर्यटकों को क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपको समुद्र तट पर इडली-सांभर बेचने जा रहे हैं? हम किस तरह के पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं?'

'गोवा से दूर भाग रही युवा आबादी'
माइक लोबो ने कहा, 'गोवा के पर्यटन में गिरावट का शोर मचा है। सभी लोगों को इसे दुरुस्त करने की जिम्मेदारी उठानी होगी। तटीय इलाकों में उत्तर से लेकर दक्षिण तक पर्यटन में गिरावट आई है। नए पर्यटक गोवा से दूर जा रहे हैं। युवा दूसरी ओर जा रहे हैं।'

'इडली-सांभर के खिलाफ नहीं लेकिन गोवा में...'
माइक लोबो ने कहा, 'विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट आ रही है। अगर हम व्यवस्था नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में पर्यटन में और बुरे हालात देखने को मिलेंगे। हमें यह मानना होगा कि हमने गलती की है, गलतियां कर रहे हैं। हम हटों में इटली-सांभर बेच रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है। अगर हटों के मालिकों को किराए पर दे देंगे तो क्या बचेगा? मैं इडली सांभर के खिलाफ नहीं हूं, यह मेन रोड पर मिल जाएगा लेकिन समुद्री तट पर जो व्यंजन परोसे जाने चाहिए, वह यहां नहीं परोसे जा रहे हैं।'


यह भी पढ़ें: वक्फ बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानें क्या बदल जाएगा?

'गोवा की जगह श्रीलंका जा रहे हैं लोग'

माइक लोबो ने कहा, 'गोवा में गोवा का खाना खाने लोग आते हैं, दूसरे देशों का खाना, सी फूड, कॉन्टिनेंटल फूड। लोग गोवा इसलिए आते हैं। स्थानीय व्यंजन और संस्कृति को मौका मिले, कुछ हट गोवा की प्रतिष्ठा ही खराब करने पर तुले हैं। गोवा की तुलना में लोग श्रीलंका जा रहे हैं। पर्यटन के नजरिए से वह बहुत पीछे है लेकिन वह अपने स्थानीय व्यंजन बेच रहा है।'

'समुद्री तटों पर नजर आ रहे कुत्ते'
माइक लोबो ने कहा, 'दुनिया के किसी भी समुद्र तट पर जाइए और मुझे समुद्र तट पर कुत्ते दिखाइए। पर्यटन विभाग का कहना है कि यह पशुपालन विभाग का काम है। पशुपालन विभाग का कहना है कि यह स्थानीय ग्राम पंचायत का काम है। समुद्र तटों पर कुत्तों के काटने के बहुत सारे मामले हैं, जिससे विदेशी पर्यटक किनारा करते हैं।'

'स्थानीय लोगों से लड़ रहे बाहरी'
बीजेपी नेता ने यह भी इशारा किया कि स्थानीय लोगों और हट के किराएदारों के बीच झड़प भी हुई है। ऐसे में इसे सुलझाना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि पर्यटन विभाग उन हटों के लाइसेंस रद्द कर दे, जिनका नियंत्रण बाहरी लोगों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि हमारे समुद्र तट के हटों को दूसरे राज्य के शख्स को किसी भी कीमत पर किराए पर नहीं देना चाहिए।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap