logo

ट्रेंडिंग:

गोवा: पैराग्लाइडिंग के वक्त टूटी रस्सी, 2 की मौत, ऐसे हुआ हादसा

गोवा में जिस एजेंसी का पैराग्लाइडर क्रैश हुआ है, उसके पास अथॉरिटी नहीं थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

Goa paragliding mishap

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: Meta AI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गोवा में पैराग्लाइडिंग कर रहे एक पर्यटक और पायलट की मौत हो गई है। एक महिला पर्यटक और पैराग्लाइडर ऑपरेटर शनिवार शाम पैराग्लाइडिंग कर रहे थे, तभी रस्सी टूट गई और नीचे गिर पड़े। गोवा पुलिस ने पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। 

गोवा पुलिस ने कहा है कि यह हादसा उत्तरी गोवा के क्वेरिम में हुआ है। पुणे की रहने वाली शिवानी दाबले, गोवा पैराग्लाइडिंग के लिए पहुंची थी। पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर सुमन नेपाली पैराग्लाइडर ऑपरेट कर रहे थे, तभी रस्सी टूट गई और वे चट्टान पर गिर गए। 

पुलिस कर रही केस की पड़ताल
पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है। जांच शुरू कर दी गई है। जांच की कार्यवाही जारी है।' 

एडवेंचर स्पोर्ट्स के मालिक पर केस दर्ज
पुलिस ने पैराग्लाइडिंग कराने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 105 के तहत केस दर्ज किया है। यह धारा गैर इरादतन हत्या से जुड़ी है। 

पैराग्लाइडिंग की नहीं थी मंजूरी
पुलिस ने कहा है, 'एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक शेखर रायजादा ने सही अथॉरिटी से पैराग्लाइडिंग की इजाजत नहीं ली थी। उन्हें पता था कि इससे खतरा हो सकता है फिर भी पैराग्लाइडिंग पायलट को वैध लाइसेंस के बिना इतनी ऊंटाई पर पैराग्लाइडिंग की इजाजत दी।' पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

 

Related Topic:#Goa

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap