logo

ट्रेंडिंग:

52KG सोना, 11 करोड़ कैश... छापेमारी जारी, एक सवाल अब भी बाकी

भोपाल के एक जंगल से आईटी की टीम ने एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। जिस कार से ये सामान मिला था, वह चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके बाद शनिवार को भी दो जगहों पर छापेमारी कर करीब 8 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

gold found in car

कार से जब्त किया गया सोना। (फोटो-ANI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एक लावारिस कार... अंदर 7-8 बैग... उसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश... आमतौर पर यह सब फिल्मों में देखने को मिलता है लेकिन ऐसा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है। भोपाल पुलिस को जानकारी मिली थी कि जंगल में एक लावारिस कार कई घंटों से खड़ी है। पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी। आईटी की टीम ने जब कार के अंदर से बैग निकाले तो हर कोई हैरान रह गया।

 

यह सारा मामला 19 दिसंबर की रात को सामने आया था। मामला सामने आने के बाद लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को कई जगह छापेमारी भी की है। इस छापेमारी में लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

19 दिसंबरः क्या हुआ था?

भोपाल जोन-1 की डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया, 'गुरुवार रात को एक शख्स ने जानकारी दी कि मेंडोरी-कुशलपुर रोड पर एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा लंबे वक्त से खड़ी है। इसके अंदर 7-8 बैग रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची।'

 

उन्होंने शक जताया है कि कुछ दिन से कई जगहों पर आईटी की टीम छापेमारी कर रही है. इसलिए हो सकता है कि कोई कार में सोना और कैश रखकर यहां छोड़ गया हो।

 

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया, 'मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आईटी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आईटी की टीम ने आकर कार की विंडो तोड़कर अंदर से बैग निकाले। इन बैग से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे।' 52 किलो सोने की कीमत 40 करोड़ आंकी गई है।

कार से बरामद कैश (फोटो-ANI)

 

कार किसकी है?

डीसीपी प्रियंका ने बताया, 'इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर MP07 सीरीज का है। यह कार चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। चेतन सिंह ग्वालियर का रहने वाला है और 4 साल से भोपाल में रह रहा था।'

 

इसी कार से मिला था गोल्ड और कैश। (फोटो-ANI)

 

अब तक क्या-क्या हुआ?

गुरुवार-शुक्रवार की रात इस कार से सोना और कैश जब्त करने के बाद शनिवार को लोकायुक्त ने भोपाल में दो जगह छापेमारी की। पहली छापेमारी RTO में कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा के यहां हुई। जबकि, दूसरी छापेमारी चेतन सिंह गौर के यहां हुई। चेतन सिंह को सौरभ शर्मा का करीबी माना जा रहा है। इस छापेमारी में लोकायुक्त ने करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

 

लोकायुक्त ने बताया कि सौरभ शर्मा के यहां छापेमारी में कुल 3.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इसमें 50 लाख रुपये की ज्वैलरी और 1.15 करोड़ रुपये की नकदी भी शामिल है। 

 

वहीं, चेतन सिंह के यहां से कुल 4.12 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इस संपत्ति में 234 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही 1.72 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया है।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap