काफी समय से नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के नाम पर चर्चाएं चल रही थी, जिस पर अब विराम लग गया है। सरकार ने 24 सितंबर को घोषणा की कि CDS जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल और आठ महीने के लिए बढ़ा दिया है। CDS के कार्यकाल को मई 2026 तक या अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। जनरल अनिल चौहान ने एक किताब के विमोचन में बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि अगर 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय वायु सेना का इस्तेमाल किया जाता तो चीन के आक्रमण को धीमा किया जा सकता था। उन्होंने पुणे के कार्यक्रम में 63 साल पहले चीन के हुए युद्ध पर विस्तार से बात की।
CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा, '1962 के युद्ध के समय अगर वायुसेना का इस्तेमाल किया जाता तो सेना को बहुत फायदा होता। चीन के हमले को हो सकता है पूरी तरह से नहीं रोक पाते पर हवाई शक्ति के प्रयोग से इसे काफी धीमा किया जा सकता था।' आगे उन्होंने कहा, 'वायुसेना से सेना को तैयारी के लिए काफी समय मिल जाता। उस समय एयरफोर्स का इस्तेमाल एक बड़ी चुनौती माना जाता था। अभी की स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है जैसा हमने ऑपरेशन सिंदूर के समय देखा।'
यह भी पढ़ें- जिस केस में ED के रडार पर हैं सोनू सूद, क्या है उसकी कहानी?
CDS ने कहा कि लद्दाख और नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (NEFA) या अभी के अरुणाचल प्रदेश में एक समान रूप से लागू नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'मैं केवल इतना कह सकता हूं कि फॉरवर्ड पॉलिसी को लद्दाख और NEFA पर समान रूप से लागू नहीं किया जाना चाहिए था। दोनों क्षेत्रों में विवाद का इतिहास बहुत अलग है। दोनों के लिए सुरक्षा के मायने और भूभाग भी बिल्कुल अलग है।'
CDS का कार्यकाल क्यों बढ़ाया गया?
जब जनरल अनिल का चयन CDS के तौर पर हुआ था तब इनका पहला काम थिएटर कमांड बनाना था। अभी तक देश में थिएटर कमांड बन नहीं पाई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इसकी जरूरत की चर्चा और तेज हो गई है। कुछ दिन पहले एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कहा था कि हमें निचले स्तर पर किसी नए ढांचे यानी थिएटर कमांड की जरूरत नहीं है। इसके कुछ दिनों के बाद ही इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने थिएटर कमांड के फायदे गिनाते हुए थिएटराइजेशन को बहुत जरूरी बता दिया था।
क्या है थिएटर कमांड?
अभी देश में आर्मी की 7, एयरफोर्स की 7 और नेवी की 3 कमांड है। इन तीनों को मिलाकर इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड बनाने पर काम चल रहा है। इसको बनाने की प्रक्रिया जनवरी 2020 में पहले CDS जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति के साथ ही शुरू हो गई थी। जिस पर कई दौर की चर्चाएं हुई। इसके बाद जनरल अनिल चौहान के CDS बनने के बाद थिएटर कमांड के नए प्रस्ताव पर बात होने लगी थी। जिस मौजूदा प्रस्ताव पर बात चल रही है उसमें कुल तीन थिएटर कमांड बननी हैं। एक पाकिस्तान बॉर्डर, एक चीन बॉर्डर के पास और एक मैरीटाइम कमांड।
यह भी पढ़ें- 4 मांगों से क्या कुछ बदलेगा? लेह में 36 साल बाद भड़की हिंसा की कहानी
जनरल अनिल चौहान का परिचय
जनरल अनिल चौहान वर्तमान में CDS के पद पर हैं। 30 सितंबर 2022 को उन्हें CDS बनाया गया था। यह परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अतिविशिष्ट सेवा पदक, सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हैं। इनका लगभग 40 साल से ज्यादा का करियर रह चुका है जिसमें वह कई कमांड संभाल चुके हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट में आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी अनुभव रह चुका हैं। जनरल चौहान CDS बनने से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सैन्य सलाहकार थे।