मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक भैंस ने गोबर कर दिया तो उसके मालिक को 9 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ा। रास्ते पर गोबर पाए जाने पर नगर निगम की टीम ने भैंस को जब्त कर लिया। इसके बाद मालिक को 9 हजार रुपये देकर अपनी भैंस को छुड़ाना पड़ा।
दरअसल, ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक जगहों पर अपने जानवरों को बांध देने को लेकर सभी को सचेत किया जा रहा है। यह भैंस भी सिरौल रोड के पास रास्ते पर पाई गई। इस भैंस ने रास्ते पर गोबर किया हुआ था। जब नगर निगम की टीम की नजर पड़ी तो उन्होंने भैंस को जब्त कर लिया।
भारी जुर्माना देकर वापस दिया गया भैंस
भैंस के मालिक नंदकिशोर को बाद में भारी जुर्माना देकर वापस लाया गया। इससे पहले भी ग्वालियर नगर निगम की टीम ने एक्शन लेते हुए भारी जुर्माना वसूला है। दिसंबर 2020 में भी एक मालिक ने अपने भैंस को छुड़वाने के लिए 10 हजार का जुर्माना देना पड़ा था। ग्वालियर नगर निगम की टीम ने भैंस ही नहीं बल्कि शहर में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्वाई की है। गुरुवार को टीम ने कुल 32 हजार का जुर्माना वसूला है।
पशु और जानवरों से टैक्स वसूली
इससे पहले ग्वालियर में पशु और जानवरों से टैक्स वसूली को लेकर नियम बनाए गए थे। यहां गाय, भैंस, बैल,कु्त्ता पालने से पहले लोगों को टैक्स भरने का नियम है। इस पहल के तहत पशुपालकों को अपने जानवरों का रजिस्ट्रेश कराना अनिवार्य होगा। साथ ही इसकी फीस भी चुकानी होगी। नगर निगम ने कुत्तों से हो रही परेशानी को कम करने के लिए इस पहल की शुरुआत की है। लोग अब ऑनलाइन भी अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पशु-पालकों पर लगेगा जुर्माना
यह रजिस्ट्रेशन जरूरी है जिससे यह पता लगाया जा सके की सड़क पर घूम रहे अवारा पशुओं का मालिक कौन है? अगर किसी पशु पालक का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है और पशु सड़क पर आ जाता है तो नगर निगम उसे एक बार हिदायत देगा लेकिन अगर वह बार-बार नियम तोड़ता मिला तो उसे नोटिस दिया जाता है और भारी जुर्माना लगाया जाता है।