logo

ट्रेंडिंग:

हथकड़ियां और बेड़ियां..अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों ने क्या कहा?

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों ने बताया कि उनको किस हालत में भारत लाया गया। कुछ लोगों को भारत पहुंचने पर गिरफ्तार भी किया गया।

People being deported from america। Photo Credit: X

अमेरिका से डिपोर्ट किए जाते हुए लोग। Photo Credit: X

अमेरिका से भारत में डिपोर्ट किए गए 117 लोगों से भरा हुआ दूसरा हवाई जहाज शनिवार को आया।  लेकिन वहां डिपोर्ट करके आए लोगों ने अपनी कहानी बताई कि उनके साथ क्या किया गया।

 

डिपोर्ट किए गए लोगों ने बताया कि उन्हें हाथों में हथकड़ियां लगाई गई थीं और उनके पैरों को चेन से बांधा गया था.

सी-17 विमान, जो शनिवार रात करीब 11.35 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा, भारतीयों के दूसरे जत्थे को लेकर आया था, जिन्हें 5 फरवरी के बाद अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा निर्वासित किया जाना था।

 

यह भी पढ़ें: क्या है अमेरिका का 'ड्रिल बेबी ड्रिल' प्लान, भारत को होगा फायदा?

हाथों में थीं हथकड़ियां

डिपोर्ट किए गए लोगों में से दलजीत सिंह ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि उन्हें हथकड़ियां लगाई गईं और पैरों को चेन से बांधा गया था। उन्होंने कहा, 'हमारे पैरों को चेन से बांधा गया था और हाथों में हथकड़ियां लगाई गई थीं।'

 

एक दूसरे डिपोर्ट किए गए व्यक्ति सौरव ने मीडिया को बताया रास्ते में उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां लगाई गई थीं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अथॉरिटीज़ ने कहा था कि उन्हें दूसरे कैंप में शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन जब हवाई जहाज में बैठा दिया गया तो बताया गया कि भारत लेकर जाया जा रहा है।

 

इसी तरह से पटियाला के राजपुरा के दो युवाओं को मर्डर केस के संबंध में अमृतसर में गिरफ्तार किया गया था। संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह को राजपुरा में 2023 में रजिस्टर किए गए एक मर्डर केस में मामला दर्ज किया गया था।

हुआ था विवाद

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों से भरा सबसे पहला विमान 5 फरवरी को अमृतसर में लैंड किया था। उस हवाई जहाज में कुल 104 भारतीय नागरिक थे। तमाम डिपोर्ट किए गए लोगों ने बताया कि उनके हाथ और पांवों को बांध के रखा गया था।

 

इसकी वजह से पूरे देश में काफी विरोध भी हुआ था और इस बात की मांग की गई थी कि इस मुद्दे को अमेरिका के साथ उठाया जाए।

 

यह भी पढ़ेंः मस्क का नया कदम, भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए अमेरिकी फंडिंग पर रोक

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap