हरियाणा में सरकार में मंत्री अनिल विज एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले किसानों पर बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले अनिल विज का एक वीडियो वायरल है।
वीडियो अंबाला कैंट में जनता दरबार के दौरान सुनवाई का है जिसमें वह एसएचओ को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक महिला की शिकायत पर विज नाराज हो गए और एसएचओ को सस्पेंड करने के लिए कहा।
मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे। उसी दौरान एक महिला ने उनसे शिकायत की कि एसएचओ एफआईआर नहीं लिख रहे हैं. इस पर विज काफी नाराज हो गए और तुरंत बोला कि डीजीपी को फोन लगाओ।
'FIR दर्ज की या नहीं की'
महिला की बात को सुन के विज का गुस्सा हो गए और उन्होंने सामने खड़े एसएचओ से पूछा कि 'तूने एफआईआर दर्ज की या नहीं की'। इसके बाद एसएचओ ने कहा कि प्राइमा फेसी सिविल सूट हुआ था तो मैं कैसे एफआईआर दर्ज करता? इस पर विज ने दोबारा पूछा कि 'तूने एफआईआर करी या नहीं करी'।
आगे विज ने कहा, 'सस्पेंड करो इसको, चल बाहर. ये हर चीज में अपनी करता है। तेरे को जब मैंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर तो तू कौन होता है एफआईआर से रोकने वाला।'
पहले शिकायत दर्ज करो
एसएचओ ने कहा कि सिविल सूट है तो उन्होंने कहा कि कानून है कि पहले शिकायत दर्ज करो उसके बाद लिख के दे दो कि सिविल सूट है। तूने एफआईआर दर्ज करी या नहीं करी। इस दौरान महिला कहती रही कि मेरा फैसला करवा दो।
पिछले महीने परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी। उनका आदेश था कि बिना नंबर के कोई भी गाड़ी सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए, अगर कोई गाड़ी दिखती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।