क्या हरियाणा कांग्रेस में फूट पड़ गई है? ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के दो विधायकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ की है। इससे अटकलें तेज हो गईं हैं कि कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, इन विधायकों के साथ-साथ बीजेपी ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया है।
कौन हैं वो दो विधायक?
नारायण सीट से विधायक शैली चौधरी और सिरसा से गोकुल सेतिया ने मुख्यमंत्री सैनी की तारीफ की है। इन्होंने सीएम सैनी की तारीफ करते हुए 'कर्मठ मुख्यमंत्री' बताया था। साथ ही ये भी कहा कि वो मुख्यमंत्री के कामकाज के लिए दिल की गहराइयों से उनका धन्यवाद करते हैं।
शैली चौधरी ने क्या तारीफ की?
हाल ही में सीएम सैनी नारायणगढ़ और सिरसा के दौरे पर थे। 20 जनवरी को सीएम सैनी ने नारायणगढ़ में विधायक शैली चौधरी के साथ मंच साझा किया था। इस दौरान शैली चौधरी ने कहा था, 'नारायणगढ़ के लिए ये सम्मान की बात है कि हमारे पास एक मेहनती मुख्यमंत्री है। हम भाग्यशाली हैं कि वो यहीं से हैं। उनके काम की न सिर्फ नारायणगढ़, बल्कि पूरा प्रदेश सराहना कर रहा है। हमारे क्षेत्र में राजनीतिक और विकास, दोनों की ही कमी थी। राजनीतिक कमी को तो दूर कर लिया गया है क्योंकि सैनी यहीं से हैं लेकिन विकास को लेकर मैं उनसे हमारी मांगों को पूरा करने का अुरोध करना चाहूंगी।'
इस दौरान शैली चौधरी ने क्षेत्र के लिए ट्रॉमा सेंटर, मेडिकल कॉलेज और ग्राम पंचायतों के लिए ज्यादा बजट की मांग की थी। उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री नारायणगढ़ की समस्याओं को समझते हैं और उम्मीद है कि वो हमारे लिए बेहतर करेंगे।' सीएम सैनी ने उसी दिन नारायणगढ़ के लिए 43.28 करोड़ की लागत वाले 10 प्रोजेक्ट्स की नींव रखी।
तारीफ में क्या बोले सिरसा विधायक?
सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया ने भी सीएम सैनी की जमकर तारीफ की। सिरसा में एक कार्यक्रम के लिए जब सैनी पहुंचे तो गोकुल सेतिया उनका स्वागत करना चाहते थे। सेतिया ने इस वाकये का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध किया कि मैं मुख्यमंत्री का स्वागत करना चाहता हूं लेकिन मुझे एयरपोर्ट के अंदर आने नहीं दिया। जब सीएम साहब को मेरे बाहर खड़े होने का पता चला तो उन्होंने 3 मिनट तक मेरा इंतजार किया। अपनी कार रोकी और मेरा सम्मान किया। मैं भगवान की कसम खाता हूं, मैंने ऐसा व्यक्ति कभी नहीं देखा, जिसने मेरा इतना सम्मान किया हो।'
गोकुल सेतिया ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि नई सरकार का कामकाज संभालने के बाद मैंने एक अनुरोध किया था। आपने मुझे बिना किसी भेदभाव के पूरे राज्य में समान विकास का आश्वासन दिया था। हमारे पास एक उत्कृष्ट मुख्यमंत्री हैं। मैंने विधानसभा में भी कहा था कि अच्छे काम की सराहना करना हमारा कर्तव्य है। मैं किसी पार्टी लाइन पर नहीं चलना चाहता। मैं सिर्फ इसलिए सरकार में खामियां नहीं ढूंढ सकता, क्योंकि मैं विपक्ष में हूं। गोकुल सेतिया हमेशा अच्छे काम की सराहना करेगा। इससे सरकार चलाने वालों का आत्मविश्वास बढ़ता है।'
क्या कांग्रेस में पड़ गई है फूट?
हरियाणा में पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे। बीजेपी ने 90 सीटों में से 48 सीटें जीती थीं। कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी थी। हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दूसरे गुटों के बीच अंदरूनी कलह भी जारी है। विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाद भी कांग्रेस अब तक अपने विधायक दल का नेता नहीं चुन सकी है।
हरियाणा कांग्रेस में खुलकर दरार तब सामने आई जब दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदय भान का नाम हटा दिया गया। माना गया कि इसके पीछे रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा का हाथ हो सकता है। अब कांग्रेस के दो विधायकों का खुलकर सीएम सैनी की तारीफ करना पार्टी में फूट पड़ने की ओर इशारा करता है।
हालांकि, हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी में फूट पड़ने की बातों को खारिज किया है। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पार्टी एकजुट है और इसमें कोई फूट नहीं पड़ी है।