logo

ट्रेंडिंग:

हिमाचल के 5 जिलों में रेड अलर्ट, जम्मू-उत्तराखंड में भी बिगड़े हालात

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के बाद हालात काफी खराब हो गए हैं। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई। उधर, उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Himachal, jammu kashmir and uttrakhadn rain alert

हिमाचल में बाढ़, Photo Credit; PTI

दिल्ली को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में इस वक्त जोरदार बारिश हो रही है। अब तक पूरे देश में सामान्य से करीब 12.3% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 26 जून तक जहां 134.3 मिमी बारिश की उम्मीद थी, वहीं अब तक 146.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई जगह हादसे भी हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से 5 लोगों की जान चली गई है और 7 से ज्यादा लोग लापता हैं।

 

बुधवार को कुल्लू के अलग-अलग हिस्सों जैसे जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ (गरसा घाटी), स्ट्रोह गैलरी (मनाली), हॉर्नगढ़ (बंजार), और धर्मशाला के कांगड़ा और खनियारा में बादल फटने की घटनाएं हुईं। जम्मू-कश्मीर में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इन घटनाओं में 2 बच्चों समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई है।

 

यह भी पढ़ें: मॉनसून मोड ऑन, आज से 2 जुलाई तक किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

 

हिमाचल में कैसे हालात?

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 29 जून से हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है, इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों और पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वो नदियों के किनारे या जहाँ भूस्खलन हो सकता है, ऐसे इलाकों से दूर रहें, क्योंकि वहां अचानक बाढ़ आने या पानी का स्तर तेजी से बढ़ने का खतरा है।

 

राज्य में हाल ही में भारी बारिश के चलते 3 जगह बादल फटे, 9 जगह अचानक बाढ़ आई और 3 जगह भूस्खलन हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हुआ है। अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं। कुल्लू में 3 और कांगड़ा में 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव के लिए NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर काम कर रही हैं। अब तक 21 लोगों को अलग-अलग इलाकों से सुरक्षित निकाला जा चुका है। मौसम विभाग ने 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जैसे जिलों में और बारिश के साथ भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी है।

 

यह भी पढ़ें: तुलबुल प्रोजेक्ट फिर से शुरू करके पाकिस्तान का पानी रोकेगा भारत?

 

जम्मू-कश्मीर का क्या हाल?

जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिलों में जोरदार बारिश और बादल फटने की कई घटनाएं हुई हैं। इस कुदरती आफत में दो बच्चों समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुंछ, डोडा, उधमपुर और रामबन के पहाड़ी इलाकों में भी तेज बहाव और अचानक बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। प्रशासन ने एहतियातन नदियों, झरनों और नालों में नहाने, मछली पकड़ने और घूमने पर रोक लगा दी है। साथ ही स्कूल पिकनिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

 

मौसम विभाग ने कहा है कि 28 जून तक जम्मू इलाके में गरज के साथ हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है, और कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। 28 जून से 2 जुलाई के बीच रुक-रुक कर बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

 

यह भी पढ़ें: बारिश में हेल्दी रहने के लिए करें ये काम, बीमारियों से रहेंगे दूर

 

उत्तराखंड में भी बाढ़ जैसे हालात

उत्तराखंड में मॉनसून आने के बाद से पहाड़ी इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap