हिमाचल के मनाली में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने गए पर्यटकों की मुसीबत बढ़ गई है। सोमवार को ताजा बर्फबारी के बाद हजारों गाड़ियां सोलांग और अटल टनल के बीच घंटों फंसी रहीं। इस कारण लंबा जाम लग गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और करीब 700 पर्यटकों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।
बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए हर साल दिसंबर से फरवरी के बीच हजारों की संख्या में पर्यटकों का मनाली आना लगा रहता है। हालांकि, इस बार बर्फबारी के कारण लंबा जाम लग गया और पर्यटकों को यहां से निकलना सिरदर्द बन गया। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है।
शिमला में दो हफ्तों बाद बर्फबारी
मनाली में एक ओर बर्फबारी की वजह से परेशानी हो रही है तो वहीं शिमला में दो हफ्तों बाद बर्फबारी हुई। 8 दिसंबर की बर्फबारी के बाद शिमला में 24 दिसंबर को जबरदस्त बर्फ पड़ी।
शिमला में बर्फबारी होने से न सिर्फ पर्यटक खुश हैं, बल्कि यहां के स्थानीय लोग भी खुश हैं जिनकी रोजी-रोटी पर्यटन पर टिकी है। ज्यादातर पर्यटक ऐसे हैं, जो काफी दिनों से शिमला में बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।
बर्फबारी देख पर्यटक खुश
शिमला में बर्फबारी देखकर पर्यटक खुश हो गए हैं। उन्होंने इसे 'जीवन में पहली बार अनुभव' बताया है। हरियाणा से आए एक पर्यटक ने कहा, 'बर्फबारी बहुत सुंदर है। हमने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी लेकिन जब हम सुबह उठे तो बर्फ थी। हम यहां से जाने की सोच रहे थे लेकिन अब हम यहां लंबे समय तक रुकेंगे।' उन्होंने कहा, 'यह पहली बर्फबारी है जो मैंने देखी और यह मेरे लिए जीवन में पहली बार अनुभव करने जैसा है।'