सर्दी अब बढ़ने लगी है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक... बर्फबारी जारी है। शिमला और मनाली बर्फ की सफेद चादर में ढक गए हैं। इससे क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने आए पर्यटक खुश हो गए हैं। हालांकि, बर्फबारी अब सिरदर्द भी बनती जा रही है। बर्फबारी के कारण मनाली और शिमला में 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कों पर फिसलन के कारण कई जगहों से गाड़ियों के फिसलने की घटना भी सामने आई है। अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मनाली-शिमला में व्हाइट क्रिसमस
मनाली और शिमला में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। होटल बुकिंग भी बढ़ गई हैं। मनाली और शिमला में बर्फबारी के कारण 25 दिसंबर को 'व्हाइट क्रिसमस' मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बर्फ की सफेद चादर में ढके शिमला और मनाली की खूबसूरत तस्वीरें भी लोगों ने साझा की हैं।
इस बीच यहां मौसम और बिगड़ने की आशंका भी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से कुछ हिस्सों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का अनुमान लगाया है। शनिवार को यहां तेज बारिश होने के आसार हैं।

होटल बुकिंग 30 फीसदी बढ़ी
क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों की संख्या में बाढ़ आ गई है। शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने बताया कि शिमला में बेड ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि होटल बुकिंग में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
जगह-जगह सड़कें बंद
हिमाचल में मंगलवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद 3 नेशनल हाइवे समेत 223 सड़कें बंद हो गईं हैं। कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में हाइवे बंद करने पड़े हैं।
सबसे ज्यादा 145 सड़कें शिमला में बंद हुई हैं। कुल्लू में 25 और मंडी में 20 सड़कों को बंद करना पड़ा है। बर्फबारी के कारण बिजली की समस्या भी हो रही है। अलग-अलग इलाकों में 356 ट्रांसफॉर्मस बंद पड़ गए हैं, जिससे कई घरों में बिजली नहीं आ रही है। सड़कों से बर्फ को हटाने के लिए 2 स्नो ब्लोअर समेत 268 मशीनों को काम पर लगाया गया है।
अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 की मौत
बर्फबारी के कारण हिमाचल के कई हिस्सों में सड़कों पर फिसलन आ गई है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं। सड़कों पर फिसलन के कारण ऊपरी शिमला में सिर्फ 4X4 गाड़ियों को ही जाने की अनुमति है।
और बढ़ेगी ठंड
हिमाचल में अभी और ठंड बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर तक तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आने की संभावना है। कश्मीर इस समय 'चिल्लाई-कलां' की चपेट में है, जिसे सर्दियों की सबसे कठोर अवधि माना जाता है।