• SHIMLA 10 Dec 2024, (अपडेटेड 10 Dec 2024, 10:55 AM IST)
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। देशभर से सैलानी हिमाचल की वादियों में पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि अटल टनल पर लंबा जाम लग जा रहा है। 250 से ज्यादा पर्यटक यहां फंस गए हैं।
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर गाड़ियां बर्फबारी की वजह से फिसल रही हैं। (तस्वीर-PTI)
हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसे देखने हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यह बर्फ, कुछ जगहों पर जानलेवा साबित हुई है। बर्फबारी देखने आए दिल्ली के एक पर्यटक की मौत हो गई। मृतक का नाम भीषण गर्ग है। पुलिस के मुताबिक शख्स की गाड़ी बर्फीली सड़क पर फिसली और लाहौल स्पीति में हादसे का शिकार हो गई।
बर्फबारी और फिसलन की वजह से कुछ और हादसे हुए हैं। भारी बर्फबारी की वजह से सड़कों पर गाड़ियां फिसल रही हैं। गाड़ी फिसलने के चलते अब तक 5 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
पुलिस के मुताबिक कार ड्राइवर ने ट्रैफिक में फंसे गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश की थी, तभी गाड़ी नियंत्रण से बाहर चली गई और कार टिपर से जा भिड़ी। कुल्लू और लाहौल स्पीति जैसे इलाकों में लंबा जाम लग रहा है। नेशनल हाइवे समेत 15 से ज्यादा सड़कें ब्लॉक हो गई हैं।
हाइवे पर फिसल रहीं गाड़ियां बर्फबारी की वजह से अटल टनल के पास पर्यटकों की गाड़ियां सबसे ज्यादा फंस रही हैं। सोमवार को 200 से ज्यादा गाड़ियां इसी इलाके में फंसी रहीं। वहां लंबा जाम लगा है। लाहौल स्पीति में भी 400 से ज्यादा गाड़ियां फंसी रहीं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गाड़ियों को बाहर निकाला।
किन इलाकों में हो रही है बर्फबारी? कुल्लू, मनाली, रोहतांग, गुलबा और लाहौवल स्पीति जैसे इलाकों में जमकर बर्फ बरसी है। शिमवा के चांशल वैली और चौपाल में भी हल्की-हल्की बर्फबारी शुरू हुई है। लगातार बर्फबारी की वजह से सिरमौर जिले में हरिपुरधार और चूड़धार का संपर्क नाहन से कट गया है। रोहतांग टनल की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। मनाली और केलांग रूट पर बस सेवाएं ठप हैं।
An emotional & rare sight across the nation: a black Thar, not in the news for speeding or chaos, but for a heartwarming act of kindness. After heavy snowfall, a group of boys used their Thar to rescue an HRTC bus stuck in snow in #Shimla .Cars aren’t bad—it’s the people who… pic.twitter.com/TQgx51jclv
सोलंग घाटी में बर्फबारी का लुत्फ लेते पर्यटक। (तस्वीर-PTI)
बर्फीली सड़क पर क्या बरतें सावधानी? - अगर बर्फीले रूट पर गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं है तो गाड़ी मत चलाएं। - मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें, अगर बर्फबारी ज्यादा है तो उस रूट पर जाने से बचें। - ट्रैफिक नियमों का पालन करें, गलत तरीके से पहाड़ों पर ओवरटेक न करें। - पहाड़ और बर्फीली वादियों के एक्सपर्ट ड्राइवर के साथ ही यात्रा प्लान करें। - जल्दबाजी में ड्राइविंग न करें, ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। - स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के गाइडलाइन पर नजर रखें।