बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में हैं। उनकी बांग्लादेश वापसी होगी या नहीं। हसीना कब तक भारत में रहेंगी? यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। बांग्लादेश दो बार पत्र लिखकर भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर चुका है। मगर अभी तक भारत सरकार ने बांग्लादेश की इस मांग पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि शेख हसीना का भारत में रहना उन खास हालात पर निर्भर है, जिनके चलते वह पिछले साल अगस्त में भारत आई थीं।
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पूछा गया कि क्या शेख हसीना जब तक चाहें तब तक भारत में रह सकती हैं? जवाब में जयशंकर ने कहा कि यह एक अलग मुद्दा है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री कुछ खास हालात में भारत आई थीं। मुझे लगता है कि उनके साथ जो कुछ भी होगा, उसमें यह परिस्थितियां भी एक वजह हैं। लेकिन यह कुछ ऐसा है, जिसके बारे में उन्हें (शेख हसीना) खुद फैसला लेना होगा।
यह भी पढ़ें: 'रद्द उड़ानों का रिफंड रविवार शाम तक दो वर्ना..', सरकार का Indigo को आदेश
कब सुनाई गई शेख हसीना को सजा?
17 नवंबर को बांग्लादेश की ट्रिब्यूनल कोर्ट ने शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को मौत की सजा सुनाई। दोनों को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराया गया। वहीं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को पांच साल की सजा सुनाई गई। बता दें कि पिछले साल छात्रों की हिंसा के बाद से ही शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल भारत में गुप्त स्थान पर ठहरे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से दूसरी बार दोनों नेताओं के प्रत्यर्पण की मांग की।
यह भी पढ़ें: मगज नान से लेकर गुड़ संदेश तक भारत की तरफ से पुतिन को क्या-क्या खिलाया गया?
असीम मुनीर को सुनाई खरी-खरी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की सेना को भारत की समस्याओं की जड़ बताया। उन्होंने असीम मुनीर की तुलना पाकिस्तान की उस पुरानी फितरत से की, जिसमें आतंकवाद को अच्छे और बुरे के सांचे पर ढालने की कोशिश की गई। असीम मुनीर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि जैसे अच्छे और बुरे आतंकी होते हैं। वैसे ही कुछ सैन्य नेता अच्छे और कुछ बुरे होते हैं। भारत के सामने पाकिस्तानी सेना की वास्तविकता हमेशा से यही रही है। हमारी अधिकांश समस्याओं की जड़ वहीं से पैदा होती है।