चुनाव नतीजे आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतउल्ला खान नई मुश्किल में फसंते दिख रहे हैं। हाल ही में उन पर आरोप लगे कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई पुलिस के रास्ते में अमानतउल्ला खान और उनके लोगों ने बाधा पहुंचाई और उस आरोपी के भागने में मदद की। बाद में इसी केस के सिलसिले में अमानतउल्ला खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। यह भी कहा गया कि वह फरार हो गए हैं। अब अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह कहीं भागे नहीं हैं बल्कि अपने ही विधानसभा क्षेत्र ओखला में हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उन्हें गलत केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
इधर खबरें हैं कि अमानतउल्ला फरार हो गए हैं और उनकी तलाश में दिल्ली के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी कहा गया कि अमानतउल्ला खान ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है जिसके चलते उनको ट्रेस नहीं किया जा सका है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि अमानतउल्ला को छिपाने में कुछ लोग मदद भी कर रहे हैं। हालांकि, अब इन सारे आरोपों पर AAP की ओर से बयान आया है।
यह भी पढ़ें- 'संस्कृत पर क्यों बर्बाद हो रहे पैसे..', DMK सांसद के बयान पर बवाल
क्या बोले अमानतउल्ला?
रिपोर्ट के मुताबिक, अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है। AAP के मुताबिक, इस चिट्ठी में अमानतउल्ला ने लिखा है, 'मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे एक फर्जी केस में फंसा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के लोग जिस शख्स को गिरफ्तार करने आए थे उसे तो पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस शख्स ने पेपर दिखाए तो पुलिस ने अपनी गलती छिपाने और मुझे फंसाने की कोशिश की।'
क्या है मामला?
दरअसल, हत्या के प्रयास के आरोपी शावेज को फरार बताया जा रहा है। आरोप है कि अमानतउल्ला और उनके समर्थकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और शावेज पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। इन्हीं आरोपों के तहत अमानतउल्ला और उनके समर्थकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। जामिया नगर थाने में दर्ज की गई एफआईआर के बाद जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वह अपने घर पर नहीं मिले। बता दें कि चुनाव से पहले भी अमानतउल्ला खान अपने बेटे को लेकर विवादों में फंसे थे। इससे पहले भी वह कई मामलों में आरोप रहे हैं।
अमानतउल्ला खान के बारे में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है, 'विधायक अमानतउल्ला आपराधिक चरित्र के आदमी हैं। पहले भी उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं, जहां वह बार-बार कानून के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें यह महंगा पड़ने वाला है क्योंकि जिस तरह का कृत्य उन्होंने किया है, जिस हत्या के आरोपी के खिलाफ कोर्ट का ऑर्डर है गिरफ्तार करने का, उसे भगाने का काम किया है। उसको बचाने की कोशिश उन्होंने की है, ऐसे लोगों को कानून सख्त से सख्त सजा दे। '