logo

ट्रेंडिंग:

'मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटो को छोड़ दें', डॉ. मुजम्मिल की मां ने की अपील

हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार हुए डॉ. मुजम्मिल की मां ने बेटे की गिरफ्तारी पर कहा है कि मुझे कहीं और से पता चला है कि बेटे को पकड़ लिया गया है। उनका कहना है कि वह बस इतना चाहती है कि उनके बेटे को छोड़ दिया जाए।

Dr Muzammil's mother

डॉ. मुजम्मिल की मां, Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे जोरदार धमाका हुआ जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं। घटना के समय एक हुंडई i20 कार वहां मौजूद थी जिसमें ब्लास्ट हुआ था। सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी नहीं बताया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस ब्लास्ट से पहले हरियाणा के फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी हुई थी जिनके घर से 2900 किलो का विस्फोटक मिला था। डॉ. मुजम्मिल की मां ने बेटे की गिरफ्तारी पर कहा है कि मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटों को रिहा कर दिया जाए, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता।

 

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और गुजरात समेत कई जगहों पर छापेमारी के दौरान पुलिस को कई विस्फोटक मिले थे जिसकी जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- निठारी कांड: सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी, तुरंत रिहा करने का आदेश

गिरफ्तारी पर मां ने क्या कहा?

हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले डॉ. मुजम्मिल के घर से पुलिस को लगभग 2900 किलो सामग्री मिली थी जिनसे विस्फोटक बनाया जा सकता है। इसी के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। उनका परिवार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रहता है। गिरफ्तारी के बाद उनकी मां ने कहा, 'मुझे अपने बेटे के गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। पुलिस कह रही है कि बेटा दिल्ली बम धमाकों में संदिग्ध हैं। मैं बस इतना चाहती हूं कि मेरे बेटे को छोड़ दिया जाए, उसने कुछ नहीं किया।'

मां ने मीडिया को बताया, 'वह लगभग चार साल पहले घर से चला गया था। वह दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था। इस दौरान हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो हमें दूसरों से पता चला। हमने उससे मिलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने हमें मिलने नहीं दिया। यहां तक कि मेरे दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वे कह रहे हैं कि मेरा बेटा दिल्ली बम धमाकों में संदिग्ध है। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मैं बस यही चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटों को रिहा कर दिया जाए।'

 

यह भी पढ़ें- 'कट्टर विचारधारा के लोगों ने ही', दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

भाई का आरोप

डॉ. मुजम्मिल के भाई आजाद शकील ने आरोप लगाया है कि परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'उन पर आरोप लगाया गया है कि उनके पास से कुछ सामान बरामद हुआ है। वह पिछले 3 सालों से दिल्ली में डॉक्टर हैं। हमें उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। वह साल में दो बार घर आते थे। वह शादीशुदा नहीं हैं।'

यूनिवर्सिटी से जुड़े 3 और डॉक्टर गिरफ्तार

इस केस में पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद राठर, डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुजम्मिल शकील और लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी की है। तीनों ही डॉक्टर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। ऐसा बताया गया है कि यह यूनिवर्सिटी गल्फ फंडिंग से बनी है। इसके बाद से यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं  आया है।

Related Topic:#Delhi Blast Case

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap