logo

ट्रेंडिंग:

NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?

दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने NIRF रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। पहले स्थान पर बेंगलुरु का भारतीय विज्ञान संस्थान है। कॉलेज श्रेणी में हिंदू कॉलेज ने बाजी मारी है।

NIRF Ranking.

जेएनयू। ( Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को NIRF रैंकिंग का ऐलान किया। इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है। लगातार सातवीं बार आईआईटी मद्रास ने यह उपलब्ध अपने नाम की है। दूसरे स्थान पर भी बेंगलुरु का भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) है। 

 

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में बेंगलुरु का भारतीय विज्ञान संस्थान पहले स्थान पर है। इस बार दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी और चौथे पर जामिया मिलिया इस्लामिया ने कब्जा जमाया है।

 

यह भी पढ़ें: 4 की जगह अब 2 स्लैब; नए GST से सरकार को कितना नफा-नुकसान? समझिए गणित

 

अगर मुक्त विश्वविद्यालय की बात करें तो इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) शीर्ष स्थान पर है। दूसरे नंबर पर मैसूर स्थित कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय है। कॉलेज श्रेणी में दिल्ली का हिंदू कॉलेज टॉप पर है। उसके बाद मिरांडा हाउस दूसरे और हंस राज कॉलेज तीसरे नंबर पर हैं। किरोड़ीमल कॉलेज चौथे स्थान पर है। सेंट स्टीफंस कॉलेज को पांचवां स्थान मिला है।

 

हंसराज कॉलेज को मिला तीसरा स्थान 

दिल्ली के हंसराज कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2025 में देशभर में तीसरा स्थान मिला। पिछले वर्ष संस्थान को 12वां स्थान मिला था। इस कॉलेज की स्थापना 1948 में हुई थी। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने कहा, 'हम कभी केवल रैंकिंग से प्रभावित नहीं हुए। हमारा लक्ष्य हमेशा यही रहा है कि शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त की जाए और हमारे पूर्वजों की परंपरा का सम्मान हो।' उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए हंसराज कॉलेज केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है। इस परिवार का हर सदस्य, चाहे वह प्राध्यापक हो, विद्यार्थी, नॉन-टीचिंग स्टाफ हो या कॉलेज के प्रति अपनत्व का भाव रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस उपलब्धि का साझेदार है। 

 

 

टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में कौन-कौन से संस्थान?

इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने लगातार 10वें साल पहला स्थान हासिल किया है। आईआईटी-दिल्ली दूसरे और आईआईटी-बॉम्बे तीसरे स्थान पर है।आईआईटी हैदराबाद को सातवां स्थान मिला है। आईआईटी गुवाहाटी आठवें पायदान पर है। आईआईटी बीचएयू 10वें नंबर पर है। एनआईटी तिरुचिरापल्ली (त्रिची) को टॉप टेन में जगह मिली है। वह नौवें पायदान पर है।

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर में NH02 खोलने पर सहमति, केंद्र ने कुकी-जो से क्या समझौता किया?

NIRF रैंकिंग के 10 साल

शोध संस्थानों में भी दक्षिण भारत के दो संस्थानों का दबदबा रहा। पहले स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरु और आईआईटी मद्रास दूसरे स्थान पर रहा। बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2015 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की शुरुआत की थी। इसने अब तक 10 साल का सफर पूरा कर लिया है। पिछले साल राज्य और मुक्त विश्वविद्यालय को भी इस रैंकिंग में शामिल किया गया।

 

Related Topic:#NIRF

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap