भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी गुरुवार को कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। सात राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। विभाग के मुताबिक कर्नाटक, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है। छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक और तेलंगाना में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
21 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। झारखंड में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाए चलेंगी। गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख व सिक्किम में बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: नौकरियां छीनकर फायदे में आई Paytm? 123 करोड़ के लाभ के पीछे की कहानी
उत्तर भारत में 29 जुलाई तक भारी बरसात
अगले सात दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदान इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 27 से 29 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। पंजाब और हरियाणा में 24 और 28 जुलाई, 26 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 25 जुलाई से 28 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान, 26 से 29 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
मध्य महाराष्ट्र में अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 और 25 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 29 जुलाई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 26 जुलाई को मराठवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट है। अगर गुजरात की बात करें तो 29 जुलाई तक सौराष्ट्र और कच्छ समेत व विभिन्न स्थानों में भारी बारिश होगी।
यह भी पढ़ें: शहरों में छतों और बिल्डिंग पर सब्जी की खेती, कितनी कारगर, कितनी महंगी?
मध्य प्रदेश में 5 दिन भारी बारिश की संभावना
28 जुलाई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और 27 जुलाई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से भारी बारिश का अनुमान है। 24 और 25 जुलाई को बिहार के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। 26 से 28 जुलाई के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश, 25 से 28 जुलाई तक पूर्वी मध्य प्रदेश, 25 से 27 जुलाई को विदर्भ और झारखंड व 24 से 26 जुलाई तक छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।