मध्य प्रदेश से मणिपुर तक, 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर और मध्य भारत में बारिश सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को 22 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

बीकानेर में बारिश के बाद जलभराव। (Photo Credit: PTI)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को मध्य प्रदेश में छह राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगभग 20 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। विभाग का कहना है कि मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अभी कुछ दिनों तक मौसम सक्रिय रहेगा। मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड, ओडिशा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कच्छ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने खराब मौसम के बीच एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने कहा दिल्ली में मौसम खराब है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यात्री एयरपोर्ट पहुंचने और संभावित देरी से बचने की खातिर मेट्रो समेत अन्य वैकल्पिक परिवहन पर विचार करें। फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए यात्रियों को अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
Delhi Airport issues advisory following the sudden change in weather this morning in the National Capital
— ANI (@ANI) July 14, 2025
Delhi is experiencing inclement weather conditions. Our on-ground teams are working diligently with all stakeholders to ensure your journey remains hassle-free. Passengers… pic.twitter.com/usWSk4VQrM
यूपी में 14 लोगों की मौत
13 जुलाई को यूपी के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में वर्षाजनित हादसों में 14 लोगों की जान जा चुकी है। इन लोगों की मौत सांप काटने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं में हुई है। बिजली गिरने से गोरखपुर जिले में दो और जौनपुर, रायबरेली, चंदौली, कुशीनगर व कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। गाजीपुर जिले में सांप काटने से दो, प्रतापगढ़ और चंदौली में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। चित्रकूट में डूबने से दो और बांदा में एक शख्स की मौत हुई है।
15 जुलाई: राजस्थान में मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने 15 जुलाई को राजस्थान समेत चार राज्यों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक राजस्थान, असम, मेघालय और झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बिहार, पूर्वी यूपी, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट है।
16 जुलाई: पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश
16 जुलाई को मौसम विभाग ने यूपी समेत पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक तटीय कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल और पश्चिमी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का अनुमान है।
यहां बिजली गिरने की चेतावनी
हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और सिक्किम में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलेंगी। गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
- अंडमान और निकोबार
- आंध्र प्रदेश
- असम
- मेघालय
- छत्तीसगढ़
- पूर्वी राजस्थान
- पश्चिम बंगाल
- गुजरात
- हरियाणा
- चंडीगढ़
- दिल्ली,
- जम्मू-कश्मीर
- लद्दाख
- मध्य प्रदेश
- तमिलनाडु
- पुडुचेरी
- पश्चिमी यूपी
17 जुलाई: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 17 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान जताया है। पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत कई राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।
18 जुलाई: कैसा रहेगा मौसम?
18 जुलाई को तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बिहार में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बिहार जैसा मौसम देखने को मिलेगा।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap