इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार (7 नवंबर) को देश भर में स्वीडिश कंपनी ट्रूकॉलर (Truecaller) के कई दफ्तरों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की यह छापेमारी कथित तौर पर टैक्स चोरी की जांच का हिस्सा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संभावित टैक्स चोरी से संबंधित जानकारी जुटाने और दस्तावेजों की जांच करने के लिए ट्रूकॉलर के दफ्तरों की तलाशी ली गई। इसमें ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़ी चिंताएं भी शामिल हैं। बता दें कि ट्रूकॉलर के बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम में कार्यालय हैं।
अधिकारियों ने बताया तलाशी का मकसद
पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि तलाशी का मकसद ट्रांसफर प्राइसिंग (टीपी) मुद्दों सहित टैक्स चोरी के कुछ आरोपों के संबंध में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करना और डॉक्यूमेंट्स की जांच करना था।
ट्रूकॉलर ने छापेमारी की जानकारी दी
ट्रूकॉलर ने आयकर विभाग द्वारा ली जा रही तलाशी की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत में मौजूद उसके कार्यालयों में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दौरा किया। ट्रूकॉलर कार्यालयों में मौजूद अधिकारियों की पूरी सहायता कर रहा है। कंपनी ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई की गई। ट्रूकॉलर आयकर विभागों से आधिकारिक पुष्टि और संचार का इंतजार कर रहा है। ट्रूकॉलर संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगा।
हम पारदर्शी तरीके से काम कर रहे- ट्रूकॉलर
टैक्स चोरी के संबंध में ट्रूकॉलर ने कहा कि सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी के रूप में हमारी कार्यप्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी है। ट्रूकॉलर भारत में नियमित टैक्स ऑडिट के अलावा किसी भी कर जांच के अधीन नहीं है। ट्रूकॉलर ने हमेशा भारत और उन सभी क्षेत्रों में देय सभी टैक्स का भुगतान किया है जहां यह काम करता है। कंपनी ने कहा कि उसके अंतर-समूह लेनदेन के लिए स्थानांतरण मूल्य निर्धारण नीति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत आर्म्स लेंथ मानक के अनुरूप है।
ऋषित झुनझुनवाला ट्रूकॉलर के नए सीईओ नियुक्त
इससे पहले ट्रूकॉलर ने एक दिन पहले मौजूदा उत्पाद प्रमुख (Chief of Products) ऋषित झुनझुनवाला को अपना नया सीईओ नियुक्त किया था। झुनझुनवाला 2015 से ट्रूकॉलर के लिए काम कर रहे हैं और कंपनी के भारत में प्रबंध निदेशक भी हैं। एलन ममेदी के पद छोड़ने के बाद वे 9 जनवरी को अपना नया पदभार संभालेंगे।