logo

ट्रेंडिंग:

इंडिया गठबंधन में दरार! CM उमर ने 'वोट चोरी' मुद्दे से खुद को किया अलग

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस वोट चोरी मुद्दे से खुद को अलग कर लिया है। उमर अब्दुल्ला के इस बयान के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Vote chori issue

उमर अब्दुल्ला। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर वह आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने वोट चोरी को मुद्दा बनाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने रविवार को राजधानी दिल्ली में भी वोट चोरी के मुद्दे पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया था। मगर, इसमें यह भी देखना जरूरी है कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा है। ऐसे में उसे यह भी देखना होगा कि वोट चोरी के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कितने साथ हैं।

 

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस वोट चोरी मुद्दे से खुद को अलग कर लिया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की तरफ से यह बयान सामने आना कांग्रेस के लिए झटके से कम नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: बिहार BJP ने फिर बदला अध्यक्ष, अब संजय सरावगी को मिली कमान

कांग्रेस की बीजेपी को सत्ता से हटाने की बात

रविवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली में बीजेपी और चुनाव आयुक्तों पर हमला किया। इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोट चोरी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के डीएनए में है और उसके नेता 'गद्दार' हैं जो लोगों के वोट के अधिकार को छीनने की साजिश रच रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से हटाने की बात कही।

सीएम उमर की दो टूक

सीएम उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस, इंडियन गठबंधन का अहम हिस्सा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में उमर की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से दो सीटें अपने नाम की थींहालांकि, लोकसभा में विपक्षी सांसदों की संख्या के हिसाब से कांग्रेस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है

 

 

 

 

कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे वोट चोरी और कथित चुनावी अनियमितताओं के मुद्दे पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'इंडिया गठबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं हैहर राजनीतिक दल को अपना मुद्दा तय करने की स्वतंत्रता हैकांग्रेस ने वोट चोरी और SIR (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) को अपना मुख्य मुद्दा बनाया हैहम उन्हें कुछ कहने वाले कौन होते हैं?'

 

यह भी पढ़ें: सेना ने तुर्की ड्रोन का किया प्रदर्शन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मार गिराया था

 

वहीं, कांग्रेस ने दावा किया है कि उसने वोट चोरी के खिलाफ देशभर से लगभग छह करोड़ हस्ताक्षर इकट्ठा किए हैं और वह इन्हें भारत के राष्ट्रपति को सौंपेगी

बीजेपी की राहुल से चुटकी

उमर अब्दुल्ला के बयान के बाद बीजेपी ने सांसद राहुल गांधी को लेकर चुटकी ली हैबीजेपी के आईटी विभाग के चीफ अमित मालवीय ने एक्स पर कहा, 'उमर अब्दुल्ला का सबके सामने इंडिया गठबंधन को वोट चोरी के दावे से दूर रखना राहुल गांधी के लिए शर्मिंदगी से कम नहीं हैजब सहयोगी ऐसे गंभीर आरोपों से इनकार करते हैं, तो यह कांग्रेस की कहानी के पीछे तालमेल और भरोसे की कमी को ही दिखाता है।'

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap