आखिरकार भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बदले में आधी रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर दिया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। सेना ने यह कार्रवाई रात 2 बजे के आसपास की, जिससे पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान के अखबार डॉन ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बताया है कि भारत के इस मिसाइल हमले में तीन पाकिस्तानी मारे गए हैं और 12 घायल हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि इन्हीं ठिकानों से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था। सेना ने ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया है। सेना के अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय का बयान
रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, 'हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।'
उचित तरीके से जवाब दे रही है भारतीय सेना
भारतीय सेना ने ट्वीट करके पाकिस्तान के ऊपर हमले की जानकारी दी है। सेना ने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।'
शरुआती जानकारी के मुताबिक नौशेरा, उरी समेत कई अन्य सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है लेकिन भारतीय सेना हमले का माकूल मुंहतोड़ जवाब दे रही है।