logo

ट्रेंडिंग:

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी PAK के एयरबेस की तबाही, देखें खौफनाक मंजर

भारतीय वायु सेना ने हवाई हमला करके पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस, पीएएफ बेस मुशाफ (सरगोधा), भोलारी एयर बेस, पीएएफ बेस शाहबाज़ (जैकोबाबाद) में भारी तबाही मचाई है।

pakistan air base damage

पाकिस्तानी एयरबेसों को हुआ नुकसान। Photo Credit (@ANI)

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 7 मई 2025 को पाकिस्तान के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर ड्रोन, मिसाइलों से हमले किए। हालांकि, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेसों को तबाह कर दिया।

 

भारतीय वायु सेना ने हवाई हमला करके पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस, पीएएफ बेस मुशाफ (सरगोधा), भोलारी एयर बेस, पीएएफ बेस शाहबाज़ (जैकोबाबाद) में भारी तबाही मचाई है। इसी बीच मंगलवार को प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने इस तबाही की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के हवाई हमलों में पाकिस्तानी एयरबेस को भीषण नुकसान पहुंचा है।

 

देखिए पाकिस्तान के एयरबेसों की तबाही के सबूत...

 

पहली तस्वीर सुक्कुर एयरबेस की है। इसमें पहली तस्वीर हवाई हमले से पहले की है जबकि दूसरी तस्वीर हमले के बाद दी है। इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सुक्कुर एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है। इस एयरबेस से पाकिस्तान F-16 A/B Block 15 ADF जैसे फाइटर जेट्स संचालित करता है।

 

सुक्कुर एयरबेस यह पाकिस्तान की साउदर्न एयर कमांड का महत्वपूर्ण हिस्सा है।  

 

 

दूसरी तस्वीर, रावलपिंडी में मौजूद नूर खान एयर बेस की है। यह बेस पाकिस्तान के वीआईपी मूवमेंट और सैन्य लॉजिस्टिक अभियानों का मुख्य केंद्र है। इस एयरबेस को पाकिस्तान वायुसेना की लाइफलाइन माना जाता है। इसमें भी देखा जा सकता है कि नूर खान एयरबेस की पहली तस्वीर में कोई नुकसान नहीं है जबकि दूसरी तस्वीर में एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। 

 

 

तीसरी तस्वीर, पीएएफ बेस मुशाफ, सरगोधा की है।

 

 

चौथी तस्वीर, भोलारी एयर बेस की है।

 

 

पांचवी तस्वीर, पीएएफ बेस शाहबाज, जैकोबाबाद की है। ये एयरबेस एफ-16 विमानों का सेंटर है। इस एयरबेस पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन विमानों का भी केंद्र कहा जाता हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap