भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण शनिवार को जम्मू और श्रीनगर में जोरदार धमाकों की खबरें सामने आई हैं। यह तनाव 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसें 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
श्रीनगर में 9-10 मई 2025 की रात कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं, और शहर में ब्लैकआउट लागू किया गया। पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम करने की खबरें हैं, जिसमें दो ड्रोन मार गिराए गए। जम्मू में भी सायरन की आवाजों के साथ ब्लैकआउट लागू किया गया। पाकिस्तान ने जम्मू एयरस्ट्रिप, पठानकोट, और अन्य क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: एक के बाद एक हवाई हमलों से दहला राजौरी, अधिकारी की मौत, कई घायल
अखनूर, गुरेज, उरी, हमीरपुर और पल्लनवाला में गोलीबारी
पाकिस्तान की ओर से अखनूर, गुरेज, उरी, हमीरपुर और पल्लनवाला में भारी गोलाबारी की खबर है। उधमपुर के डिब्बर इलाके में भी विस्फोट की आवाज सुनी गई। समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में धुआं उठता और हवाई सायरन बजते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले आज पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके तीन एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों द्वारा निशाना बनाया गया। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में सुबह करीब 4 बजे जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झांग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया।
भारत ने क्या कहा?
पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह 3.15 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच सभी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक प्रेस वार्ता में कहा, 'पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर बिना उकसावे के और असफल ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद करने से परहेज किया। यह नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की स्पष्ट और खतरनाक रणनीति को दर्शाता है, जो पूरी तरह से जानते हैं कि भारत के वायु रक्षा बल मजबूती से जवाब देंगे।'