भारत ने अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। डाक विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इसका कारण अमेरिका में 29 अगस्त से लागू होने वाले नए सीमा शुल्क नियम हैं। अमेरिका ने 30 जुलाई को एक आदेश (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर 14324) जारी किया, जिसके तहत 800 अमेरिकी डॉलर तक की कीमत वाले सामान पर दी जाने वाली ड्यूटी-फ्री छूट को खत्म कर दिया गया है।
अब 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी डाक सामानों पर, चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो, सीमा शुल्क देना होगा। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक की कीमत वाले उपहार सामान को इस शुल्क से छूट रहेगी।
यह भी पढ़ेंः ट्रंप की सख्ती का असर, अमेरिका में 15 लाख घट गई आप्रवासियों की संख्या
भारत-अमेरिका के बीच बढ़ रहा तनाव
यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच लिया गया है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगाया है। इसके अलावा, रूस से तेल खरीदने की वजह से अतिरिक्त 25 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया गया है, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है।
नए नियमों के तहत, अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क या अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) द्वारा अनुमोदित ‘अन्य पार्टीज़’ को शुल्क एकत्र करना और जमा करना होगा। सीबीपी ने 15 अगस्त को दिशानिर्देश जारी किए, लेकिन "अन्य योग्य पार्टीज़" की नियुक्ति और शुल्क संग्रह की प्रक्रिया अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस वजह से अमेरिका जाने वाले हवाई कैरियर कंपनियों ने भारतीय अधिकारियों को बताया कि वे 25 अगस्त के बाद डाक सामान स्वीकार नहीं कर पाएंगे।
25 अगस्त से बंद होगी बुकिंग
डाक विभाग ने कहा, ‘इन परिस्थितियों को देखते हुए, 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए सभी प्रकार के डाक सामानों की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद रहेगी। केवल पत्र/दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक की कीमत वाले उपहार सामान ही भेजे जा सकेंगे।’
यह भी पढ़ें: यमन से इजरायल में हूतियों ने दागी मिसाइलें, IDF ने तबाह किया
विभाग ने यह भी बताया कि जिन ग्राहकों ने पहले से ही इस कैटेगरी के सामान बुक कर दिए हैं, और जो अभी तक डिलीवर नहीं हो पाएं हैं, वे डाक शुल्क की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। डाक विभाग ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर जल्द से जल्द सेवाएं सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं।