पहलगाम में हुए एक घातक आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत एक के बाद एक कई कड़े कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के 'एक्स' अकाउंट का निलंबित कर दिया है। इमरान खान अभी जेल में बंद हैं।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के होने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि आतंकवाद पाकिस्तान का एक अतीत है। बिलावल भुट्टो ने चरमपंथ के साथ पाकिस्तान के इतिहास को स्वीकार करते हुए दावा किया कि देश को आतंकवाद की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि बाद में इसमें कई सुधार हुए हैं।
वहीं, बिलावल के बयान से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी स्वीकार किया था कि पाकिस्तान आतंकवादी ग्रुप्स को हर तरह से समर्थन और उन्हें आर्थिक मदद करता है।
पाकिस्तान ने खामियाजा भुगता- बिलावल
स्काई न्यूज की पत्रकार यल्दा हकीम से बातचीत करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, 'जहां तक रक्षा मंत्री ने कहा है, मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि पाकिस्तान का एक अतीत है। इसका खामियाजा पाकिस्तान ने भुगता है। हम चरमपंथ की लहर के बाद लहर से गुजरे हैं। लेकिन हमने जो झेला है, उसकी वजह से हमले हमने अपने सबक भी सीखा है। हमने इस समस्या को हल करने के लिए आंतरिक सुधार किए हैं।'
पाकिस्तान शांति चाहता है- बिलावल
भुट्टो ने आगे कहा, 'जहां तक पाकिस्तान के इतिहास का सवाल है, यह इतिहास है और यह ऐसा कुछ नहीं है जिसमें हम आज हिस्सा ले रहे हैं। यह सच है कि यह हमारे इतिहास का एक दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा है।'बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को मीरपुर खास में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन अगर भारत ने उन्हें उकसाया तो वह युद्ध के लिए तैयार है।
उन्होंने रैली में कहा, 'पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है और इस्लाम एक शांतिपूर्ण धर्म है। हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन अगर कोई हमारी सिंधु पर हमला करता है, तो उसे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। हम युद्ध का ढोल नहीं पीटते, लेकिन अगर उकसाया गया, तो एकजुट पाकिस्तान की दहाड़ कानफोड़ू होगी।'